नया महीना, नए नियम: पैन कार्ड, रेलवे टिकट और बैंक शुल्क में होने जा रहे हैं बड़े बदलाव

जून का महीना अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और कल यानी 1 जुलाई से नया महीना शुरू हो रहा है। हर नए महीने की तरह इस बार भी कुछ अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जो आम जनता के रोजमर्रा के जीवन को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, नया पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं, जीएसटी फाइल करते हैं या एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

अब नए पैन कार्ड के लिए आधार होगा अनिवार्य

अगर आप 1 जुलाई, 2025 के बाद पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा। अब तक पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई वैध पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र पर्याप्त होता था, लेकिन अब आधार की अनिवार्यता से पारदर्शिता और पहचान की पुष्टि और भी मजबूत होगी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का कहना है कि यह कदम कर प्रणाली में पारदर्शिता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है।

तत्काल टिकट बुकिंग में आधार और OTP अनिवार्य – यात्रियों के लिए जरूरी बदलाव

1 जुलाई से IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार सत्यापन जरूरी कर दिया गया है। इससे यात्रा में धोखाधड़ी की घटनाएं कम होंगी और टिकट बुकिंग की प्रक्रिया सुरक्षित होगी।

इतना ही नहीं, 15 जुलाई से टिकट बुक करते समय वन-टाइम पासवर्ड (OTP) की आवश्यकता होगी। यानी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा, जिसे डालने के बाद ही टिकट बुक हो पाएगा। यही नहीं, अगर आप रेलवे पीआरएस काउंटर से भी तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो वहां भी ओटीपी सत्यापन अनिवार्य होगा।

यह बदलाव आम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं, ताकि टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगाई जा सके।

GST रिटर्न दाखिल करने के नियम भी बदले – व्यापारियों को रहना होगा सतर्क

GSTN (गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क) ने 7 जून, 2025 को यह ऐलान किया कि GSTR-3B फॉर्म अब जुलाई 2025 से एडिटेबल नहीं रहेगा। इसका मतलब यह है कि रिटर्न भरने में किसी गलती को सुधारने का मौका नहीं मिलेगा, इसलिए अब और अधिक सतर्कता बरतनी होगी।

साथ ही, करदाताओं को तीन साल की समय सीमा पूरी होने के बाद जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह बदलाव छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण हैं, जिन्हें अब समय पर और सटीक रिटर्न फाइल करना होगा।

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज़र्स ध्यान दें – बढ़ने जा रहे हैं शुल्क

अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो 1 जुलाई से लागू होने वाले नए शुल्क नियम आपके लिए मायने रखते हैं। बैंक ने अपने रिवॉर्ड प्रोग्राम और शुल्क संरचना में बदलाव किया है।

अब अगर आप हर महीने ₹10,000 से ज़्यादा खर्च करते हैं या फिर ₹50,000 से अधिक के यूटिलिटी बिल, ₹10,000 से ज़्यादा के ऑनलाइन गेमिंग ट्रांजेक्शन, किराया, ₹15,000 से ज़्यादा के ईंधन भुगतान या थर्ड पार्टी ऐप के ज़रिए शिक्षा संबंधी भुगतान करते हैं, तो आपको 1% शुल्क देना होगा।