भाजपा नेता नवनीत राणा ने एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सियासी हलकों में हलचल पैदा कर दी है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुओं को तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए, ताकि उन ताकतों का जवाब दिया जा सके जो ज्यादा बच्चे पैदा कर देश की जनसंख्या संरचना बदलने की साजिश रच रही हैं। नवनीत राणा ने दावा किया कि कुछ लोग खुलेआम यह कहते हैं कि उनकी चार पत्नियां हैं और उनके 19 बच्चे हैं, और इसी के जरिए वे भारत को पाकिस्तान बनाने का सपना देख रहे हैं।
पूर्व निर्दलीय सांसद राणा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “मैं सभी हिंदुओं से अपील करती हूं कि इस सच्चाई को समझें। जब कुछ लोग गर्व से कहते हैं कि उनकी चार बीवियां और 19 बच्चे हैं, तो हमें सिर्फ एक या दो बच्चों पर क्यों रुक जाना चाहिए? मेरा साफ कहना है कि हिंदुओं को भी कम से कम तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए।” उन्होंने यह टिप्पणी एक मौलाना से जुड़े सवाल के जवाब में की।
नवनीत राणा ने आगे कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि वह व्यक्ति मौलाना है या कोई और, लेकिन उसने खुद यह दावा किया है कि उसके चार विवाह और 19 बच्चे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह व्यक्ति 30 बच्चों का आंकड़ा पूरा नहीं कर पाया। राणा के मुताबिक, अगर कुछ लोग ज्यादा बच्चे पैदा कर देश की पहचान बदलना चाहते हैं, तो हिंदू समाज को भी पीछे नहीं रहना चाहिए और अपनी संख्या मजबूत करनी चाहिए।
उद्धव ठाकरे पर साधा निशानाअपने बयान के दौरान नवनीत राणा ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे अब बेबसी की मिसाल बन चुके हैं। राणा के अनुसार, नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के दौरान उद्धव ठाकरे अपने ही कार्यकर्ताओं को पूरी तरह मैदान में नहीं उतार पाए। उन्होंने दावा किया कि अगर कोई नेता या कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे के साथ जुड़ता भी है, तो उसका प्रदर्शन स्थानीय निकाय चुनावों में बेहद कमजोर रहता है।
आगामी चुनावों से पहले तेज हुई बयानबाजीगौरतलब है कि महाराष्ट्र में अगले साल 15 जनवरी को बीएमसी सहित कुल 29 नगर निगमों के चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनावी माहौल जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं और इसी कड़ी में नवनीत राणा का यह बयान भी राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन गया है।