मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। कंगना ने कहा कि यदि राहुल गांधी वास्तव में खुद की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से कर रहे हैं, तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए। उनके अनुसार, ईश्वर ने राहुल गांधी को जीवन का अवसर दिया है और वे चाहे तो अटल जी जैसा व्यक्तित्व भी बन सकते हैं—बस पार्टी बदलने की जरूरत है।
राहुल गांधी के किस बयान ने कंगना को किया प्रतिक्रिया देने पर मजबूर?पूरा विवाद राहुल गांधी के उस बयान से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि विदेशी मेहमानों को विपक्ष के नेता से मिलने से रोका जा रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आगमन से ठीक पहले उन्होंने कहा कि भारत में परंपरा रही है कि जब भी कोई विदेशी अतिथि आता है, तो उसकी नेता प्रतिपक्ष से भी मुलाकात होती है।
उन्होंने आगे कहा कि यह परंपरा अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में भी जारी रही और मनमोहन सिंह की सरकार में भी। लेकिन वर्तमान सरकार के दौरान, चाहे वे खुद विदेश जाएं या कोई मेहमान भारत आए, उन्हें सलाह दी जाती है कि नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात न की जाए।
“देश के प्रति राहुल की निष्ठा पर सवाल”—कंगना रनौतराहुल के इस बयान पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार अपने कारणों के चलते फैसले लेती है। उन्होंने कहा—“अटल जी पूरे देश का गर्व थे, एक राष्ट्रीय धरोहर थे। वे सच्चे राष्ट्रभक्त थे। मुझे इस फैसले के पीछे क्या वजह है यह नहीं पता, पर मैं अपनी राय रख सकती हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की देशभक्ति पर भी सवाल खड़े होते हैं। कंगना के शब्दों में—“देश में दंगे कराने हों या देश को बांटने की साजिशें…ऐसी कई घटनाओं में उनके रुख पर संदेह बना रहता है। इसलिए मेरा सीधा सुझाव है कि यदि आप सच में अटल जी की तरह बनना चाहते हैं, तो भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लीजिए।”