JEE Main Result 2026: कब जारी होगा जेईई मेन का रिजल्ट? कहां देखें और कैसे करें डाउनलोड, जानिए पूरी प्रक्रिया

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2026 के नतीजों का इंतज़ार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो JEE Main 2026 का रिजल्ट फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि यह परिणाम 11 फरवरी से 14 फरवरी के बीच किसी भी दिन घोषित हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले साल जेईई मेन का रिजल्ट 11 फरवरी को जारी किया गया था।

रिजल्ट घोषित होते ही अभ्यर्थी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे। इससे पहले, JEE Main 2026 की प्रोविजनल आंसर की फरवरी के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।

यहां से देखें JEE Main Result 2026

जेईई मेन जनवरी सत्र 2026 का स्कोरकार्ड उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। वहां उपलब्ध JEE Main स्कोरकार्ड 2026 के लिंक पर क्लिक कर लॉगिन करना होगा।

लॉगिन के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना अनिवार्य होगा। सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा, जिसे PDF में सेव कर भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

JEE Main स्कोरकार्ड 2026 डाउनलोड करने के स्टेप्स

आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें

होमपेज पर उपलब्ध JEE Main Scorecard 2026 PDF लिंक पर क्लिक करें

आवेदन संख्या और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें

स्क्रीन पर JEE Main 2026 का स्कोरकार्ड दिखाई देगा

स्कोरकार्ड की PDF फाइल डाउनलोड करें और हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें

ऐसे करें JEE Main 2026 Answer Key डाउनलोड

JEE Main 2026 की उत्तर कुंजी भी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आंसर की PDF देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी। अभ्यर्थी इसे सेव कर प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

JEE Main 2026 Answer Key के जरिए उम्मीदवार अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षा के विश्लेषण से जुड़े लाइव अपडेट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

Answer Key पर आपत्ति कैसे दर्ज करें

यदि किसी उम्मीदवार को JEE Main 2026 की आंसर की में दिए गए उत्तरों पर आपत्ति है, तो वह निर्धारित प्रक्रिया के तहत शिकायत दर्ज कर सकता है।

आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं

Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उपलब्ध विंडो लिंक पर क्लिक करें

आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से लॉगिन करें

जिन प्रश्नों पर आपत्ति है, उन्हें चुनें

सही उत्तर के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज़ (PDF) अपलोड करें

निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें

सबमिशन के बाद आंसर की की PDF कॉपी सेव कर लें

JEE Main 2026 से जुड़ी किसी भी ताजा और आधिकारिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से jeemain.nta.nic.in वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है।