JEE ADVANCED 2026: IIT रुड़की को मिली परीक्षा की मेजबानी, 17 मई को होगी

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा और विश्व की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा JEE Advanced 2026 की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। शुक्रवार देर रात JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें परीक्षा 17 मई 2026, रविवार को आयोजित होने की घोषणा की गई है। साथ ही, इस साल परीक्षा की जिम्मेदारी IIT रुड़की को दी गई है।

निजी कोचिंग संस्थानों के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार, IIT रुड़की इस वर्ष JEE Advanced 2026 की मेजबानी करेगी। आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी शुक्रवार रात को अपडेट की गई, जिसमें परीक्षा तिथि और आयोजनकर्ता IIT का नाम स्पष्ट रूप से घोषित किया गया। पिछले 20 वर्षों के रिकार्ड के अनुसार, हर छह साल में IIT को रोटेशन बेसिस पर JEE Advanced आयोजित करने की जिम्मेदारी मिलती है। छह साल पहले भी IIT रुड़की ने यह परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की थी। वहीं, बीते वर्ष 2025 में परीक्षा की जिम्मेदारी IIT कानपुर के पास थी।

अमित आहूजा ने बताया कि आयोजन संस्थान IIT रुड़की ने हेल्प डेस्क नंबर +91-1332-285224 और ईमेल orgjee@iitr.ac.in जारी कर दिया है। फिलहाल केवल परीक्षा तिथि की घोषणा की गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड, परिणाम, रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स और प्रश्नपत्र जारी होने की पूरी टाइमलाइन बाद में IIT रुड़की द्वारा प्रकाशित की जाएगी। इसके साथ ही, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस, सिलेबस और इनफॉरमेशन ब्रोशर भी समयानुसार जारी किए जाएंगे।

पिछले साल JEE Advanced 2025 के माध्यम से 23 IITs में कुल 18,160 सीटों पर प्रवेश हुआ था। पिछले कुछ वर्षों में IIT में सीटों की संख्या लगातार बढ़ती रही है। ऐसे में इस साल भी संभव है कि सीटों में थोड़ी वृद्धि की जाए, जिससे और अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेश का अवसर मिलेगा।