देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में हालात इतने गंभीर रहे कि दृश्यता बेहद कम होकर लगभग शून्य के स्तर तक पहुंच गई। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में कोहरे की तीव्रता और बढ़ने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सर्द हवाओं और धुंध की मोटी परत ने जनजीवन के साथ-साथ परिवहन व्यवस्था को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है।
इसी बीच, देश की प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो ने सुबह-सुबह यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने बताया कि उत्तर और पूर्वी भारत में फैले घने कोहरे और शीतकालीन धुंध के कारण उड़ानों की दृश्यता प्रभावित हो सकती है, जिससे फ्लाइट ऑपरेशंस की रफ्तार धीमी पड़ने की आशंका है।
उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में कोहरे का असरसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए बयान में इंडिगो ने कहा कि सर्दियों के मौसम में सुबह के समय उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना बनी हुई है। इसके चलते दृश्यता कम हो सकती है और सुबह के शुरुआती घंटों में उड़ानों के टेकऑफ और लैंडिंग में देरी हो सकती है। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, कुछ फ्लाइट्स के समय में बदलाव या विलंब संभव है।
एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि संभावित बाधाओं से निपटने के लिए वह पहले से आवश्यक एहतियाती कदम उठा रही है। मौसम की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के चलते कुछ उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो की ग्राउंड और ऑपरेशंस टीमें पूरी तरह सतर्क हैं और यात्रियों को समय पर जानकारी देने, सहायता उपलब्ध कराने तथा उड़ान संचालन को यथासंभव सुचारू बनाए रखने के लिए लगातार समन्वय कर रही हैं।
यात्रियों से अपीलइंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और एयरपोर्ट पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय का प्रावधान रखें। इसके साथ ही, उड़ान से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर नियमित रूप से फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है। एयरलाइन की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं ताकि शेड्यूल मैनेजमेंट बेहतर रहे, यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो और ऑपरेशंस बिना रुकावट जारी रह सकें।