भारतीय रेलवे नए साल 2026 में यात्रियों को एक बड़ी सौगात देने जा रहा है। देश को पहली बार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलने वाली है, जो लंबी दूरी की यात्रा को पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक बनाएगी। रेलवे ने इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन के रूट का भी ऐलान कर दिया है। यह अत्याधुनिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, 17 या 18 जनवरी 2026 को इस ट्रेन की औपचारिक शुरुआत हो सकती है।
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर अहम जानकारी साझा की है। इसके साथ ही ट्रेन के इंटीरियर की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें आधुनिक सुविधाओं से सजे स्लीपर कोच नजर आ रहे हैं। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को आरामदायक बेड की सुविधा मिलेगी, जिससे अब वंदे भारत ट्रेन में लंबी दूरी की यात्रा के दौरान आराम से सोते हुए सफर किया जा सकेगा।
अब तक देश में चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनों में चेयर कार की व्यवस्था थी, यानी यात्री केवल बैठकर ही यात्रा कर पाते थे। लेकिन पहली बार भारतीय रेलवे वंदे भारत सीरीज में स्लीपर कोच जोड़ रही है, जिससे यह ट्रेन रात के सफर के लिए भी एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आएगी।
क्या होगा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया?रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट के साथ-साथ इसके किराए की भी घोषणा कर दी है। यह ट्रेन गुवाहाटी से हावड़ा के बीच संचालित होगी। किराए को अलग-अलग श्रेणियों में तय किया गया है, ताकि यात्रियों को अपनी सुविधा और बजट के अनुसार विकल्प मिल सके।
1AC का किराया: 3,600 रुपये
2AC का किराया: 3,000 रुपये
3AC का किराया: 2,300 रुपये
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 3AC श्रेणी के किराए में यात्रियों को भोजन की सुविधा भी शामिल होगी, जिससे सफर और ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा।
सफल रहा हाई-स्पीड ट्रायलभारतीय रेलवे ने स्वदेशी तकनीक से तैयार इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का हाल ही में अंतिम हाई-स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया है। ट्रायल के दौरान ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार हासिल की। इस परीक्षण के दौरान ट्रेन की राइड क्वालिटी, ब्रेकिंग सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेक और तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन जांच की गई, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और स्मूद यात्रा का अनुभव मिल सके।
मॉडर्न वॉशरूम की सुविधावंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आधुनिक डिजाइन वाले टॉयलेट दिए गए हैं। इन वॉशरूम में हाथ धोने के लिए सेंसर-आधारित नल लगाए गए हैं, जिससे पानी की बचत के साथ स्वच्छता भी बनी रहे। इसके अलावा सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी विशेष सुविधाएं दी गई हैं, ताकि लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट से बढ़ी सुरक्षायात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट भी लगाई गई है। ट्रेन के भीतर ही इससे जुड़े दिशा-निर्देश स्पष्ट रूप से दिए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में यात्री सीधे ट्रेन मैनेजर या लोको पायलट से संपर्क कर सकेंगे। इस सुविधा से यात्रियों को सफर के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा और भरोसा मिलेगा।