देश के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति बीआर गवई को हाल ही में तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एक नामी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आम लोगों की तरह ही देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर बैठे गवई जी भी स्वास्थ्य समस्याओं से अछूते नहीं रहे। बताया जा रहा है कि हाल ही में किए गए हैदराबाद दौरे के दौरान वे किसी संक्रमण की चपेट में आ गए, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, राहत की बात ये है कि डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अब स्थिर है और एक-दो दिन में उन्हें छुट्टी भी मिल सकती है।
बताते चलें कि सीजेआई बीआर गवई जैसे जिम्मेदार पद पर कार्यरत व्यक्तियों की दिनचर्या बेहद व्यस्त होती है और ऐसे में किसी भी तरह का स्वास्थ्य संकट चिंता का विषय बन सकता है। लेकिन फिलहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार की खबर से उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली है। हैदराबाद दौरा बना कारण
12 जुलाई को सीजेआई गवई हैदराबाद में आयोजित एक खास कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। नालसर लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उन्होंने न केवल छात्रों को मार्गदर्शन दिया, बल्कि वहां डॉ. बीआर अंबेडकर और भारतीय संविधान पर आधारित एक विशेष डाक टिकट और पोस्टकार्ड सेट भी जारी किया। भीड़-भाड़ और मौसम की मार शायद उनके स्वास्थ्य पर भारी पड़ गई।
सोमवार को नहीं पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते मुख्य न्यायाधीश सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की बेंच पर नहीं बैठे। हालांकि सूत्रों का कहना है कि अस्पताल में चल रहे इलाज का असर दिख रहा है और उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें कौन-सा संक्रमण हुआ है, लेकिन चिकित्सकों की देखरेख में वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।