एक और यात्री विमान में बम की धमकी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह विमान कोच्चि से दिल्ली जा रहा था, जब उड़ान के दौरान आपातकालीन स्थिति बनी और विमान को एहतियातन नागपुर में उतारा गया। जानकारी के अनुसार, यह इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट थी। पिछले पांच दिनों में बम की धमकियों के चलते यह तीसरी बार है जब किसी विमान को डायवर्ट कर आपात लैंडिंग करानी पड़ी है। इससे पहले सोमवार को लुफ्तांसा एयरलाइंस की जर्मनी से हैदराबाद आ रही फ्लाइट और शुक्रवार को फुकेत से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को भी धमकी मिलने पर लैंड कराना पड़ा था। धमकी में फ्लाइट नंबर का भी उल्लेख
इंडिगो की इस फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित ढंग से उतारकर तुरंत यात्रियों को बाहर निकाला गया। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए सभी प्रोटोकॉल्स का पालन किया और विमान की गहन तलाशी ली। धमकी को गंभीर इसलिए भी माना गया क्योंकि धमकी देने वाले ने फ्लाइट नंबर तक सटीक बताया था। जिस समय यह अलर्ट मिला, फ्लाइट पहले ही कोच्चि से उड़ान भर चुकी थी। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे तुरंत नागपुर डायवर्ट किया गया, जहां अब यह फ्लाइट खड़ी है।
विमानन क्षेत्र में तकनीकी दिक्कतों और धमकियों से हड़कंप
इसी दिन एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान में तकनीकी खराबी के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर निर्धारित ठहराव पर ही इसे समाप्त कर दिया गया। इस अचानक फैसले से नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफरातफरी मच गई। ‘बोइंग 777-200 एलआर’ विमान में सवार 211 यात्री जल्द गंतव्य तक पहुंचने की गुहार लगाने लगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया की एक फ्लाइट में हुई गंभीर तकनीकी खामी और इमरजेंसी लैंडिंग के बाद, ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।