करूर हादसा: विजय की रैली में मची भगदड़, PM मोदी ने जताया शोक, CM स्टालिन कल करेंगे दौरा

तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता से नेता बने विजय की जनसभा एक बड़े हादसे में बदल गई। भीड़ में अचानक अफरातफरी मचने से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में जारी है। घटना से पूरे राज्य में मातम का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है, वहीं मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन रविवार को खुद करूर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की संवेदना


हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा— “तमिलनाडु के करूर में रैली के दौरान हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद पीड़ादायक है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें। साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

स्टालिन ने अधिकारियों को दिए निर्देश

राज्य के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी. सेंथिल बालाजी शनिवार को ही करूर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि अब तक हादसे में 31 लोगों की जान जा चुकी है और 58 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने तुरंत जिला कलेक्टर, एसपी और मुझे अस्पताल पहुंचने का आदेश दिया। साथ ही अतिरिक्त डॉक्टरों को बुलाने और घायलों को हरसंभव बेहतर उपचार दिलाने के लिए निर्देश दिए।” बालाजी ने यह भी पुष्टि की कि मुख्यमंत्री रविवार को करूर का दौरा करेंगे। अभी तक 46 लोगों का इलाज निजी अस्पताल में और 12 लोगों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

रैली के दौरान बिगड़े हालात

विजय करूर में अपने प्रचार वाहन से विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। भीड़ लगातार बढ़ रही थी और धक्का-मुक्की की स्थिति बनने लगी। इसी दौरान कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। अचानक हुई इस स्थिति से कार्यकर्ताओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद विजय ने बीच में ही अपना भाषण रोक दिया। अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी दी कि करीब 30 लोग बेहोश हुए और उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। भारी भीड़ के कारण एंबुलेंस को रास्ता बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

हादसे पर मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा, “करूर से मिल रही खबरें बेहद चिंताजनक हैं। मैंने मंत्री एम. सुब्रमण्यम, मंत्री अंबिल महेश और जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभावित लोगों को तुरंत राहत और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।”

विजय का मानवीय प्रयास


स्थिति बेकाबू होते देख विजय ने खुद पहल की। उन्होंने एंबुलेंस को रास्ता दिलाने के लिए पुलिस से मदद मांगी और अपने वाहन से पानी की बोतलें भीड़ में फेंककर लोगों की मदद करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक बच्चा भी लापता हो गया है, जिसकी तलाश के लिए उन्होंने प्रशासन से सहयोग मांगा। हालात गंभीर होते देख विजय ने अपना संबोधन छोटा कर दिया और मंच से उतर गए। फिलहाल प्रशासन हालात पर काबू पाने और घायलों की देखरेख में जुटा हुआ है।