रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक आज से शुरू हो चुकी है। यह बैठक न सिर्फ आर्थिक दिशा तय करेगी, बल्कि आम आदमी की जेब पर भी असर डालेगी। केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो रेट को लेकर अहम फैसला 6 अगस्त को अंतिम बैठक के बाद घोषित किया जाएगा। पिछली बैठक में आरबीआई ने उम्मीद से भी ज्यादा 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी, जिससे रेपो रेट 6 प्रतिशत से घटाकर 5.5 प्रतिशत हो गया था। इस आर्थिक बदलाव के बीच देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
अगर आप मुंबई में हैं और 24 कैरेट सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज यह 1,01,340 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 92,890 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चांदी की चमक भी थोड़ी मद्धम हुई है और इसका भाव गिरकर 1,12,900 रुपये प्रति किलो पर आ गया है।
चलिए जानते हैं आपके शहर का आज का ताजा रेट: दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में 24 कैरेट सोना आज 1,01,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 93,040 रुपये है।
अहमदाबाद और पटना: यहां 24 कैरेट सोना 1,01,390 रुपये और 22 कैरेट सोना 92,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता: इन प्रमुख महानगरों में 24 कैरेट सोना 1,01,340 रुपये और 22 कैरेट सोना 92,890 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है।
सोने का रेट कैसे तय होता है?हर दिन सोने और चांदी के दाम कई कारकों से प्रभावित होते हैं। इनमें सबसे मुख्य हैं डॉलर और रुपये के बीच का विनिमय दर, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोने-चांदी की कीमतें, सीमा शुल्क और टैक्स की दरें, और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता। भारत में सोना सिर्फ एक धातु नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा का प्रतीक है। शादियों, त्योहारों और शुभ अवसरों पर इसे खरीदना शुभ माना जाता है, जिससे इसकी मांग सालभर बनी रहती है।
ध्यान दें कि बताए गए भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज को शामिल नहीं करते हैं। आपके स्थानीय जौहरी के अनुसार इन भावों में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।