अक्सर देखा गया है कि बच्चे अपने माता-पिता और घर के बड़ों से ही सबकुछ सीखते हैं। उसमें बच्चों की अच्छी आदतें आयर बुरी आदतें दोनों शामिल हैं। अगर बच्चे अच्छी आदतें सीखते हैं तो हमारे लिए खुशी की बात होती हैं। लेकिन वहीँ अगर बच्चे घर के बड़ों से बुरी आदतें सीखते हैं तो यह फिक्र करने की बात हैं। क्योंकि अगर माता-पिता से ही बच्चा गलत आदतें सीखेगा तो यह आपके बच्चे पर बहुत बुरा असर डालेगा। इसलिए माता-पिता को यह जानने की जरूरत हैं कि बच्चा उनसे कौनसी गलत आदतें सिख रहा हैं और उनमें बदलाव लाने की जरूरत हैं। * झूठ बोलना
किसी का फोन आने पर बच्चों को यह मैसेज देने के लिए न कहें कि उन्हें बोल दों पापा घर पर नहीं है। आप यह बात कह तो देते हैं लेकिन बच्चे इसे दिमाग में बिठा कर वे झूठ बोलना सीख जाते हैं।
* हाइजीन को इग्नोर करना
घर को आप खुद साफ रखेंगे को बच्चे भी वहीं सीखेंगे। कभी भी बिना हाथ धोए खाना न खाएं। समय पर सोए और समय पर उठे। सुबह और शाम को खुद दांत साफ करें तभी बच्चे भी ये आदतें सीख पाएंगे। * अनहैल्दी डाइट का सेवन
यह बात जानना जरूरी है कि हैल्दी डाइट न सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि बड़ों के लिए भी बहुत जरूरी है। खुद जंक फूड खाना बंद करेंगे तभी बच्चे भी इस का खाना इग्नोर करेंगे। * गलत भाषा का इस्तेमाल
कभी भी मजाक में बच्चे के सामने गलत भाषा का इस्तेमाल न करें। अगर आप किसी से गलत भाषा में बात करेंगे तो बच्चा भी इसी तरह की बातें सीखेगा।
* मोबाइल को अहमियत देना
मोबाइल को आजकल लोग बहुत ज्यादा अहमियत दे रहे हैं। मां-बाप भी कई बार इस वजह से बच्चों पर ध्यान नहीं देते। इसका असर बच्चों पर भी पड़ना शुरू हो जाता है। उन्हें भी मां-बाप से ज्यादा मोबाइल के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करते हैं।