वर्तमान समय में घर की बहुएँ भी मर्दों के साथ कदम मिलाते हुए ऑफिस जाती हैं, जो कि अच्छी बात हैं। लेकिन इसकी वजह से बहुओं को अपनी सास के साथ ज्यादा समय बिताने को नहीं मिलता हैं और यह उनके रिश्ते में खटास का कारण बन जाती है। ऐसे में वर्किंग वुमन को कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं, जिससे कि अपने परिवार और सासू माँ को समय दे सकें। आज हम वर्किंग वुमन के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो आपके दैनिक जीवन में बड़े काम आएँगे और आपकी सासू मां से आपकी दूरियों को कम करेंगे।
*
सासू मां की पसंद भी जानें
हमेशा खुद की तथा पति की पसंद को ही महत्त्व न दें बल्कि सासू मां की पसंद को भी जानें। ,उनको आप शॉपिंग पर ले जाएं तथा नई चीजों को ट्राई कराएं। शॉपिंग पर आपको सासू मां की पसंद और नापसंद का भी पता लग जायेगा। बाहर जाएं तो उनके लिए भी कुछ अवश्य लाएं और उनको मुस्कुरा कर दें।
*
सभी को दें समय
आपको अपनी ससुराल में सभी को समय देना चाहिए। आप कुछ इस प्रकार का रोल वहां निभाएं की सभी के बेच एक पुल का कार्य करें। ऐसा करने से आप सभी की फेवरेट बन जाएंगी तथा सभी कार्यों में आपकी सलाह भी ली जाएगी।
*
पति की गलतियों पर करें चर्चा
सासू मां से अपने पति की गलतियों पर चर्चा करें। उनकी बुरी आदतों को बताएं। ऐसा करने से सासू मां को लगेगा की आप न सिर्फ अपने पति की और हैं बल्कि उनकी और हैं। यदि आपका विवाह होने वाला है और आप अपनी सासू मां से मिलती हैं तो यह बहुत कारगर टिप्स है। इससे आप अपनी सासू मां के ज्यादा करीब आ पाएंगी।
*
साथ गुजारें समय
यदि आप एक वर्किंग वीमेन हैं तो ऑफिस से आकर कुछ समय अपनी सास के साथ जरूर बिताएं भले ही 5 मिनट का समय उनको दें लेकिन उनके पास जरूर बैठें। इस दौरान आप उनका हालचाल जानें तथा पूछें की वह घर से बाहर गई थीं या नहीं अथवा घर में कोई आया था या नहीं। इस प्रकार की कुछ बातें अवश्य करें। ऐसा करने से आप दोनों एक दूसरे के करीब आयेंगें। इस प्रकार से वर्किंग वीमेन रह कर भी आप अपने तथा अपनी सासू मां के बीच अच्छा तालमेल बैठा सकती हैं।