शादी के लिए लड़कों की पहली पसंद बन रहीं नौकरीपेशा लड़कियां, आखिर क्यों

पिछले कुछ समय शादी करने के तैयार हर लड़का चाहता था कि उसकी पत्नी खूबसूरत के साथ-साथ संस्कारी, सुशील हो। साथ ही साफ दिल की हो और पूरे परिवार को संभालने में सक्षम हो। परंतु बदलते समय के साथ अपनी लाइफ पार्टनर चुनने के मामले में लड़कों की सोच और पसंद में बदलाव देखने को मिल रहा है। लड़के आज भी चाहते हैं कि उनकी बेटर हॉफ सुंदर और सुशील हो, लेकिन सबसे पहले लड़के अब नौकरी पेशा वाली लड़कियों की तलाश रहे हैं।आज का युवा वर्ग चाहता है कि उनकी जिंदगी में आने वाली लड़की घर परिवार संभालने के साथ-साथ स्वतंत्र हो और नौकरीशुदा हो। आखिर ऐसे कौन से कारण है जिनकी वजह से नौजवानों की सोच में इतना बदलाव आ गया तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही पांच कारण जो इस बदलाव के लिए जिम्मेदार हैं।

पति-पत्नी का दोनों का काम करना जरूरी

दिनों-दिन बढ़ती महंगाई और जरूरतों को पूरा करने के लिए पति-पत्नी का काम करना जरूरी है, क्योंकि एक की कमाई से बेहतर लाइफ और बच्चों की अच्छी पढ़ाई तो दूर परिवार की जरूरतों को पूरा कर पाना मुश्किल है। चाहे वो मेट्रो सिटी हो या फिर छोटो शहर, हर जगह खर्च में इजाफा होता जा रहा है। यही वजह है कि आजकल के लड़के चाहते हैं कि आने वाली उनकी बेटर हॉफ नौकरी पेशा वाली होगी तो वह सिर्फ घर खर्च ही नहीं बल्कि हर तरह के खर्च में हाथ बंटा सकती है और लाइफ पार्टनर वर्किंग वुमेन होने पर सुकूनभरी जिंदगी का आनंद ले सकेंगे।

पैसों की बचत में होगी आसानी


अगर पति-पत्नी दोनों काम करते हैं तो सभी जरूरतों को पूरी करने के बाद भविष्य के लिए बचत करना आसान हो जाता है। अगर पत्नी नौकरीपेशा हो तो बच्चों और अपने भविष्य के लिए पैंसों की बचत करना ज्यादा मुश्किल नहीं लगता है। अगर आपके पास सेविंग्स रहेगी तो बुरे वक्त में आपको किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा, इसलिए लड़के सोचते हैं कि वो किसी नौकरीपेशा लड़की से ही शादी करेंगे।

एक दूसरे को समझने में मदद

अगर आपका लाइफ पार्टनर भी कामकाजी होगा तो वो आपको बेहतर तरीके से समझ पाएगा। ऑफिस के तनाव के साथ जब आप घर आएंगे तब आपकी पत्नी समस्याओं को समझने और सुलझाने का प्रयास करेगी। घर की जिम्मेदारियों जैसे बिजली का बिल, बैंक के काम को आपस में बांटने से आपके ऊपर बोझ कम होगा।

खुली सोच और सकारात्मक विचारों वाली

कामकाजी लड़कियों को लेकर कहा जाता है कि वो खुली सोच और सकारात्मक विचारों वाली होती हैं, क्योंकि ऐसी लड़कियां बाहरी दुनिया की काफी समझ रखती हैं। नौकरी करने वाली लड़कियां परेशान