अक्सर महिलाएं अपनी सेक्शुअल लाइफ से संतुष्ट नहीं रहती है। हालाकि, इस बारे में वह खुलकर कभी शिकायत नहीं करती है लेकिन यह बात उन्हें अंदर से तोड़ देती है। ऐसे में आइए जानते है कि वह कौन-कौन से कारण है जो महिलाओं की सेक्स लाइफ को असंतुष्ट बना देते है।
- महिलाएं घर के काम और पारिवारिक जिम्मेदारियों में इतना खो जाती है जिसका असर न सिर्फ उन पर मेंटली बल्कि फिजिकली भी पड़ता है। ऐसा होने पर वह लगातार थकावट और स्ट्रेस फील करती है। ऐसी स्थिति में उनका इंटिमेट हो पाना मुश्किल हो जाता है।
- इंटिमेसी में प्यार की कमी भी महिलाओं को इमोशनली दूर कर देती है। अगर पार्टनर के साथ सिर्फ फिजिकल संतुष्टि के लिए सेक्स में इन्वॉल्व हो रहे हैं तो यकीन मानिए उन्हें इसका अहसास हो ही जाएगा। ऐसा होने पर महिलाएं इमोशनली और फिजिकल इंटिमेसी से दूरी बनाने लगती हैं।
- महिला को अगर रिश्ते में आपका उसके प्रति प्यार, स्नेह और सम्मान का एहसास नहीं होगा तो उनका सेक्स के प्रति लगाव तेजी से कम होने लगता है। ऐसी स्थिति में वह फिजिकल इंटिमेसी से दूरी बनाने लगती है। अगर किसी कारण वर्ष वह कैसे भी इन्वॉल्व हो भी जाएं तो वे इसे वह एक काम का बोझ समझ कर पूरा कर लेती है।
- अक्सर बढ़ा हुआ वजन, या फिर पार्टनर का अट्रैक्शन व प्यार जाहिर करने में असफल रहने की वजह से भी सेक्शुअल ऐक्टिविटी के दौरान महिलाएं बिल्कुल भी कंफर्टेबल फील नहीं करती है। जिसकी वजह से उनकी इंटिमेसी लाइफ पर बुरा असर पड़ता है।
- ज्यादातर महिलाएं अपने पार्टनर को यह बताने में सहज महसूस नहीं करतीं कि यौन संबंध के दौरान उन्हें कौन सी चीज पसंद है और कौन सी नहीं। यह चीज उनके प्लेजर और ऑर्गेज्म फील करने में आड़े आती है, जो फ्रस्टेशन का कारण बन सकती है।