आखिर क्यों शादी से दूर भागते है लड़के, जानें ये 5 बड़ी वजह

शादी एक ऐसा फैसला होता हैं जो बहुत ही सोच-समझकर लिया जाना चाहिए क्योंकि इसके बाद आप पर कई जिम्मेदारियां आ जाती हैं और आपकी जिंदगी में कई बदलाव आते हैं। अक्सर देखा गया हैं कि लड़कों से जब भी शादी की बात की जाती हैं वे इससे कतराते हैं और पीछा छुड़ाने लगते हैं। हर व्यक्ति के इस फैसले के पीछे अपने कारण होते हैं। लेकिन कुछ कारण ऐसे होते हैं जो सभी में कॉमन होते हैं। आज हम आपको उन्हीं वजहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके चलते लड़के शादी से दूर भागते है।

कमिटमेंट से घबराना
ज्यादातर लड़कों को कमिटमेंट से डर लगता है, क्योंकि अफेयर में कमिटमेंट तो होता है, लेकिन अगर आगे जाकर संबंध अच्छे न चले, तो दोनों बिना किसी समस्या के अलग हो सकते हैं। लेकिन शादी में परिवार, रिश्तेदार शामिल होते हैं। ऐसे में यह उन्हें जंजीर जैसी लगती है।

शादी न चल पाने का डर
आए दिन तलाक, झूठे दहेज के केस और धोखे की कहानियां सुनने के बाद लड़कों के मन में डर बैठ जाता है कि अगर उनकी शादी अच्छी न चल पाई, तो क्या होगा। ऐसे में शादी के लिए आसानी से हां कह पाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है।

घरेलू नहीं बनना चाहते
शादी से पहले लडके के मन में ऐसी कई बातें आती है कि शादी करवा कर वे घरेलू बन जाएंगे। उन्हें बच्चे का डायपर, घर का राशन और बिजली का बिल जैसी चीज़ें करनी पड़ेंगी, जिससे वे बचना चाहते हैं।

आजादी से प्यार
लड़के किसी भी कीमत पर अपनी आजादी को दांव पर नहीं लगाना चाहते। उन्हें लगता है कि शादी के बाद उन पर बीवी और बच्चे की जिम्मेदारी आ जाएगी, ऐसे में वे अपने शौक पूरे नहीं कर पाएंगे। दोस्तों के साथ कहीं घूमने-फिरने नहीं जा सकेंगे। अपनी मर्जी से खा नहीं पाएंगे, चाहकर भी उन्हें टाइम पर घर आना पड़ेगा।

करियर की चिंता
लड़कों को लगता है कि शादी के बाद उनके खर्चे बढ़ जाएंगे और वे पहले की तरह अपनी सैलरी खुद पर खर्च नहीं कर पाएंगे। बल्कि इस सैलरी से उन्हें अपने परिवार के लोगों की भी जिम्मेदारियां पूरी करना पड़ेगी।