जीवन समस्याओं से घिरा है। कभी घर तो कभी बाहर की परेशानियों के कारण पति पत्नी के रिश्ते की नाव कभी हिचकोले खा जाती है। दोनों ही एक दूसरे को संभाले और समझदारी के साथ समस्याओं का हल ढूंढा तो रिश्तो में परिपक्वता के साथ प्रेम भी बढ़ता है। अगर पति पत्नी में से किसी एक का मूड खराब है तो क्या करना है चाहिए ? जानिए-
दिल पर ना लेंयदि आपके जीवनसाथी चुप है तो यह ना समझे कि उन्हें आपकी किसी बात का बुरा लगा है संभव है कि मैं किसी बात को लेकर तनाव में हो और किसी से बात करने का मन ना हो। हो सकता है वे कुछ देर के लिए अकेले रहना चाहते हैं। उन्हें उनका स्पेस दो।
सुनना जरूरी हैकई बार इंसान की जरूरत होती है कि कोई बिना किसी नतीजे पर पहुंचे सिर्फ परेशानी को सुनें। कभी-कभी दिल किसी घटना या परिस्थिति की वजह से भारी हो जाता है। इसको बस कह देने से राहत मिलती है।हो सकता है जीवन साथी के खराब मूड की यही कैफियत हो। ऐसे में ध्यान से पूरी बात सुन ले।
सब्र से काम ले सब्र के साथ मुश्किल से मुश्किल घड़ी को पार किया जा सकता है कुछ गलत बोलने की बजाय उनकी बात सुने। संभाल कर बात करें याद रखें मुश्किल समय रिश्तो की परीक्षा लेता है जरूरी है।
हार जीत के बारे में ना सोचेअगर झगड़ा मनमुटाव है भी तो किसी की जीत या हार के लिए नहीं। यह रिश्ता है कोई स्पर्धा नहीं। अगर जीतने की कोशिश की तो रिश्ते में दरार पड़ सकती है।
भावनाओं को समझें
प्यार में परवाह और प्रेम का प्रदर्शन जरूरी नहीं है लेकिन इन भावनाओं की सीमेंट से रिश्ता जुड़ा है। इसका विश्वास बना रहे यह बहुत जरूरी है। अगर आपका जीवन साथी किसी बात को लेकर परेशान है तो उससे बिना किसी अपेक्षा की प्रेम प्रदर्शन करें।