लॉकडाउन में करना चाहते हैं प्यार का इजहार, आजमाए ये तरीके

कोरोना वायरस इस समय अपने कहर से पूरी दुनिया में तहलका मचाए हुए है। जहां देखो लोग सोशल डिस्टेंसिंग की बात कर रहे हैं। ऐसे में न तो कोई किसी को अपने घर बुलाना पसंद कर रहा है और न ही किसी के यहां जाना। बाहर भी चारों तरफ रेस्ट्रोरेंट से लेकर कॉफी शॉप तक सब कुछ सुनसान पड़ा हुआ है। अब लोग घर पर ही अपने पसंदीदा पकवान बनाकर खा और खिला रहे हैं। जो कपल्स एक दूसरे से दूर होते हैं उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अपने हमसफर को दिल की बात कई दूसरे माध्यम के जरिए पहुंचाई जा सकती है।

रोमांटिक डिनर करें प्लान

अगर आपका पार्टनर आपके साथ है तो घर पर ही डिनर डेट प्लान करें। जहां एक तरफ कोरोना वायरस के चलते सभी लोग डरे हुए हैं वहीं दूसरी ओर आप चाहे तो इस मौके का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे ऐसे कैसे? दरअसल, 9 से 5 भागदौड़ वाली जिंदगी में कभी इतना वक्त ही नहीं मिल पाता कि अपनों के लिए कुछ किया जाए। ऐसे में अभी आप घर से ही काम कर रहे हैं तो समय की आपके पास कोई कमी नहीं है। आप चाहें तो अपनी महबूबा को खुश करने के लिए एक रोमांटिक सी डिनर डेट प्लान कर सकते हैं। इसके लिए करना आपको बस इतना है कि आप उनकी पसंद की कोई डिश बनाएं और रोमांटिक अंदाज में उनको डिनर टेबल के लिए इन्वाइट करें।

वीडियो कॉलिंग


अगर आपका पार्टनर आपसे दूर है तो ये समझ लें कि स्मार्टफोन्स के जमाने में दूर होकर भी दूरी का अहसास नहीं होता है। ऐसे में वैलेंटाइन डे के दिन स्मार्टफोन के माध्यम से वीडियो कॉलिंग के जरिए आप अपने पार्टनर को देखकर भी अपनी मोहब्बत को बयां कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपने पार्टनर से तुरंत रिप्लाए भी मिल जाएगा। वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने पार्टनर को प्यार का इजहार करने की खास बात ये होगी कि इससे आप अपने पार्टनर के हाव भाव भी देख पाएंगे।

एक-दूसरे से करें प्यार भरी बातें

प्यार-मोहब्बत जताने के लिए हर बार जरूरी नहीं कि आप उन्हें महंगे-महंगे गिफ्ट्स ही दें।अगर आपका पार्टनर आपके पास है तो आप चाहे तो उनसे ढेर सारी बातें करके भी उनको खुश कर सकते हैं। महिलाओं को अपनी तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है।, ऐसे में आपके पास यह बताने के लिए अच्छा मौका है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। शाम की चाय की चुस्कियों के साथ आप उनसे प्यार भरी बातें करें। यही नहीं, रात का खाना बनाते समय भी आप उनकी मदद करके उनका दिल जीत सकते हैं।

फोन कॉल

मोबाइल फोन तो आज हर किसी के पास होता है। आप फोन से कॉलिंग के जरिए भी अपने पार्टनर से मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं। कॉलिंग का एक फायदा ये भी है कि आप लंबे समय तक अपने पार्टनर से लंबी बात कर सकते हैं और प्यार का अहसास करा सकते हैं।

साथ एक्सरसाइज करें

खुद को हिट एंड फिट रखना किसे पसंद नहीं होता और जब बात लॉकडाउन की है तो बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम लोगों तक सब घर में रहकर ही खुद को फिट रख रहे हैं। ऐसे में आप भी ये कोशिश कर सकते हैं कि आप दोनों साथ में एक्सरसाइज करें। इससे एक-दूसरे को मदद भी हो जाएगी और साथ ही साथ रोमांस भी बरकरार रहेगा।