नए साल को आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। हर कोई नए साल की शुरुआत धूमधाम से करना पसंद करता हैं और पुराने साल की आखिरी रात को सेलेब्रेशन किया जाता हैं। सभी के सेलेब्रेशन का अपना अलग और अनोखा अंदाज होता हैं। कोई अपने दोस्तों तो कोई ऑफिस ग्रुप के साथ साल का आखिरी दिन बिताता हैं। वहीँ कई लोग यह दिन अपने पार्टनर के साथ बिताना पसंद करता हैं। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नए साल का स्वागत करना अपनेआप में अलग ही अहसास होता है। इस समय को स्पेशल बनाने के लिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। इनकी प्लानिंग कर पार्टनर के साथ न्यू् ईयर सेलिब्रेशन को यादगार बनाया जा सकता हैं।
प्लेलिस्ट करें तैयारन्यू ईयर ईव पर पसंदीदा टीवी शो देखने के बजाय पार्टनर के साथ रोमांटिक म्यूजिक पर डांस करें। इस शाम को मजेदार बनाने के लिए पार्टनर के फेवरेट सॉन्ग की प्लेलिस्ट पहले से तैयार करें। दोनों साथ में बैठकर रोमांटिक सॉन्ग सुनें और डांस करें।
पुरानी यादों को दोहराएंआप दोनों ने साथ में जितने भी खूबसूरत लम्हे गुजारे हैं उन्हें फिर से दोहराएं और जिएं। अपनी फेवरिट जगहों पर जाएं और उस जगह से जुड़ी पुरानी यादों से जुड़े कुछ सवाल एक दूसरे से पूछें। आप एक दूसरे की पसंद को लेकर कई रोमांटिक गेम्स भी खेल सकते हैं।
मनपसंद खाने की करें तैयारीन्यूईयर ईव का जश्न मनाने के लिए होटल और रेस्टॉरेंट में बहुत भीड़ होती है। ऐसे में भीड़भाड़ से बचने के लिए घर पर ही इंज्वॉय कर सकते हैं। इसके लिए पार्टनर के पसंदीदा रेस्टॉरेंट या होटल से उसका मनपसंद खाना ऑर्डर कर, घर पर मंगाया जा सकता है। जहां बिना शोर-गुल और फुल प्राइवेसी के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया जा सकता है।
खुले आकाश के नीचे मनाएं नया सालपार्टनर के साथ नए साल सेलिब्रेट करने का इससे रोमांटिक तरीका कोई और हो ही नहीं सकता। इसके लिए आप किसी खास जगह पर जाने के साथ-साथ घर ही छत पर भी तारों से भरे आकाश का मजा ले सकते हैं। अगर 31 दिसंबर की रात ज्यादा ठंडी हो तो घर पर ही बोनफायर का इंतजाम करें। पार्टनर के साथ बैठकर मनपसंद फूड और ड्रिंक को एंजॉय करें।
न्यू ईयर विश लिखेंन्यू ईयर के लिए विशज को अलग-अलग पेपर पर लिखकर इन्हें घर में अलग-अलग जगह छिपा दें। इन स्लिप पर आप कुछ रोमांटिक चीजें जैसे इस साल मैं तुम्हें बहुत ज्यादा किस करूंगा आदि लिखें। पार्टनर को इन स्लिप को ढूढ़ने का टार्गेट दें और टार्गेट पूरा करने पर कुछ सरप्राइज भी प्लान किया जा सकता है, जो हमेशा याद रहे।
बनाएं मिडनाइट स्नैकन्यू ईयर का वेलकम करने के लिए मिडनाइट में पार्टनर के साथ मिलकर पैनकेक, चॉकलेट चिप कुकीज, पाइस या पिज्जा जैसे स्नैक को बनाएं और उसे साथ बैठकर इंज्वॉय करें। पार्टनर के साथ कुकिंग करना हमेशा याद रहेगा। पार्टनर के लिए खाने की कोई लजीज चीज बनाएंगे तो उनको भी खुशी होगी। शादीशुदा हैं या लिव इन में रहते हैं तो नए साल पर मिलकर एक साथ खाना बना सकते हैं। केक या कुछ मीठा तैयार कर सकते हैं। यह आपके रिश्ते में अधिक मिठास लाएगा।
मिलकर करें ट्रेडिशंस को फॉलोअलग-अलग देशों में अलग-अलग संस्कृति होती है। भारत में भी हर राज्य की अपनी अलग संस्कृति है। अगर आपकी भी कोई खास संस्कृति है तो उसे अपने पार्टनर को बताएं और उसके साथ उसे पूरा करें। पार्टनर को किसी नई चीज से परिचित कराने का ये सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। अगर ऐसी कोई परंपरा या संस्कृति नहीं भी है तो दोनों मिलकर एक नई शुरुआत भी कर सकते हैं।