दिवाली स्पेशल : इन अनोखे गिफ्ट्स आइडियाज के साथ बढाएं अपनों की खुशियां

आने वाले दिनों में दिवाली का पावन पर्व आने वाला हैं जिसमें अपनों से मिला जाता हैं और उन्हें बधाई दी जाती हैं। देखा जाता हैं कि दिवाली की खुशियों को बढ़ाने के लिए लोग अपने परिजन को अनोखे गिफ्ट्स देते हैं और उनकी खुशियों को बढ़ाने का काम करते हैं। तोहफों में नयापन लाकर इन खुशियों को और बढ़ाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए अनोखे गिफ्ट्स आइडियाज लेकर आए हैं जो सामान्य उपहारों से थोड़ा अलग तो हैं ही साथ ही आपके बजट में भी आ जाएंगे।

टी हैंपर

चाय के तो सभी दिवाने होते हैं। मेहमानों को हर्बल टी उपहार में देना अच्छा विकल्प हो सकता है। बाजार में इन दिनों रोग- प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चाय भी उपलब्ध है। इनमें कई तरह के प्राकृतिक फ्लेवर भी मिलते हैं, इनका अपना खास स्वाद होता है। इस तरह का तोहफा आप चुनते हैं, तो सामने वाले को बहुत पसंद आयेगा। त्योहारों पर तो यह हैंपर आकर्षक पैकिंग में भी उपलब्ध होते हैं।

पौधा

इस दिवाली अपने परिजनों को उपहार स्वरुप आप कोई अच्छा सा पौधा भी दे सकते हैं। हरियाली अधिकांश लोगों को पसंद होती है। जब-जब वे इस पौधे को देखेंगे, तब-तब वे आपको याद करेंगे,साथ ही पौधे का ख्याल रखते वक्त उनके मन को सुकुन की भी प्राप्ति होगी। उपहार में आप नाइन ओ क्लॉक, अडेनियम, गुड़हल, वायु पौधा आदि दे सकते हैं।

शॉल

दिवाली पर कपड़े तो उपहार स्वरुप दिये जाते ही हैं लेकिन उतना यदि आपका बजट नहीं है तो आप अपने अजीजों को खूबसूरत सी शॉल भी भेंट के रुप में दे सकते हैं। दिवाली के आगमन के साथ ही मौसम में ठंडक भी घूलने लगती है। ऐसे में शॉल बहुत ही उपयोगी उपहार साबित हो सकती है। शॉल का उपयोग पुरुष और महिला दोनों ही कर सकते हैं।

पुस्तक

पुस्तक से खूबसूरत तो कोई उपहार हो ही नहीं सकता और पुस्तक गिफ्ट करने के लिए कोई विशेष दिन नहीं होता इसलिए सामने वाले व्यक्ति की रुचि के अनुसार आप कोई किताब भी दे सकते हैं। यदि कोई महिला हैं, जिन्हें पुस्तक पढ़ने में कोई रुचि नहीं है लेकिन पाककला में बहुत रुचि रखती हैं तो उन्हें कोई रेसिपी गाइड देकर आसानी से खुश किया जा सकता है।

हैंडमेड कार्डस

हैंडमेड कार्डस में नयापन यही होगा कि इस दिवाली आप खुद उन्हें अपने हाथों से बनायेंगे। हाथों से बना कार्ड जब आप अपने दोस्तों को दोगे तो उनकी खुशी सामान्य से थोड़ी ज्यादा होगी क्योंकि वे आपके इस प्रयास से बहुत खुश होंगे। आपको भी कार्ड देने के बाद बहुत अच्छा महसूस होगा क्योंकि आपके दोस्त तारीफ करने नहीं थक रहे होंगे।