हो चुके हैं बेबी प्लानिंग के सवालों से परेशान, ये टिप्स साबित होंगे मददगार

शादी होने के कुछ समय बाद ही दोस्त और रिश्तेदार कपल्स से फैमिल प्लानिंग के सवाल करने लगते हैं। लोगों के इस सवाल का सामना पति- पत्ति दोनों को करना पड़ता है। जबकि इससे ज्यादा जरूरी होता है कपलस का आपस में खुश रहना। यह सिच्यूएशन पति और पत्नी दोनों के लिए ही काफी चैलेंजिग होती है। अगर आप भी इस सवाल से काफी परेशान हैं, तो आपको हम इसे हैंडल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है ऐसे टिप्स के बारे में ।

सबसे पहले शर्माना छोड़ें

कई कपल्स इस सवाल से काफी शरमा जाते हैं। कुछ तो शर्म से लाल हो जाते हैं। वहीं आपको बता दें कि जब आपकी इस झिझक के बारे में लोगों को पता चल जाता है तो लोग आपको और भी छेड़ते हैं। जब आप अपनी बात खुलकर कहना सीख जाएंगे, तो लोग भी आपको इरिटेट करना छोड़ देंगे।

गुस्सा न करें


लड़कों के मुकाबले यह सवाल लड़कियों से ज्यादा किए जाते हैं। आपके लिए बेहतर है कि आप इस सवाल पर तवज्जों न दें और ऐसी बातों को इग्नोर करें। ऐसी स्थिति में अपने इमोशन को कंट्रोल रखें। सब्र से काम लें और लोगों को उल्टा जवाब देने से बचें। ऐसी बातों से अपना मूड न खराब करें।

मजाकिया अंदाज में जवाद दें

सामने वाला शख्स आपको परेशान करने से नहीं चूक रहा तो आप भी उसको मजाक में जवाब में देना शुरू कर दें। यह आपकी पर्सनल लाइफ है और बेबी प्लानिंग का फैसला आपका पर्सनल मामला है।

पार्टनर का सपोर्ट

अगर आपको बार बार इस सवाल का सामना करना पड़ रहा है,तो बेहतर है कि आप दोनों बैठकर इस टॉपिक पर बैठकर बात करें। जब आपको आपके पार्टनर का स्पोर्ट होगा तो आप किसी भी सिच्चूएशन से आसानी से लड़ सकते हैं।