हर भारतीय पुरुष चाहता है ऐसे गुणों वाली पत्नी, रिश्ते टिके रहते है लम्बे समय तक

भारत देश में जब भी कभी शादी होती है तो वो किसी दो व्यक्तिओं के बीच नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच होती है और इन दोनों परिवारों को जोड़े रखने की जिम्मेदारी भी इसी जोड़े पर होती हैं। खासतौर पर यह जिम्मेदारी महिलाओं पर ज्यादा होती हैं। इसलिए पुरुषों की अपनी पत्नी के गुणों से जुड़ी कुछ चाहत होती हैं। जी हाँ, हर पुरुष अपनी पत्नी में कुछ गुणों की चाहत रखता है जिसकी मदद से आपके रिश्ते को संभाला जा सकता है और मजबूत बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है उन गुणों के बारे में जो हर पुरुष अपनी पत्नी में चाहता हैं।

* भारतीय परंपरा में ऐसा माना जाता है कि दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है। तो जाहिर सी बात है कि भारतीय पुरुषों की पहली पसंद यही होगी जो अच्छा खाना पकाना जानती हो।

* मां के साथ रहे भारतीय लड़के खुद चाहे रिश्तों की अहमियत न जानते हों लेकिन उन्हें पत्नी ऐसी चाहिए जो उनके परिवार के साथ घुल-मिल कर रहे और उसकी मां को खुब प्यार और सम्मान दें।

* हर पुरुष चाहता है कि उसे समझा जाए ना कि उसके बुरे समय में उसी को दोषी ठहराया जाए। वे चाहते हैं कि उनकी आदतों और शौक को उनकी होने वाली बीवी समझे।

* क्रिकेट भारत में धर्म की तरह है और पति के क्रिकेट मैच देखने के लिए कपल के बीच होने वाले झगड़े भी भारत में आम बात हैं। 76.6 प्रतिशत भारतीय पुरुषों को ऐसी पार्टनर पसंद होती हैं जिन्हें 'आईपीएल देखना पसंद होता है लेकिन सिर्फ क्यूट खिलाड़ियों के लिए नहीं'।

* भारतीय पुरुषों को रिएलिटी टीवी शो के लिए दीवानगी रखने वाली लड़कियां लाइफ पार्टनर के रूप में नहीं भाती हैं।

* पत्नी अगर अपने पति पर नाराज़ है और घर की बात को घर तक ही सीमित रखती है तो पति के लिये कोइ चिंता की बात नहीं है। पर अगर वह इस गुस्से को अपने दोस्तों, परिवारजनों और पड़ोसियों तक फैलाती है तो पति के लिये यह ड्रामा झेलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

* जहां महिलाओं को झूठ सहने की आदत होती है वहीं पुरुषों को झूठ से सख्त नफरत होती है। वह नहीं चाहते कि उनकी पत्नी उनसे कोई भी सच छुपाए या फिर झूठ बोले।

* पुरुषों को ऐसी लड़कियां भी पसंद नहीं होती जो हमेशा फोन से चिपकी रहती हैं। सर्वे के मुताबिक 78.2 प्रतिशत भारतीय पुरुषों को ऐसी लड़कियों से चिढ़ होती है।

* खुशी आपके संबंधों को और भी गहरा बनाती है और यह दुखों को दूर करने में भी मदद करती है। ऐसे में अगर आपका जीवन साथी खुशमिजाज हो तो क्या कहने। भारतीय पुरुष यह भी चाहते हैं कि उनकी पत्नी का स्वभाव खुशमिजाज किस्म का हो।