मदर्स डे स्पेशल : इन टिप्स की मदद से बनाएं मां का दिन खास

इस साल मदर्स डे 8 मई को मनाया जाएगा। इस धरती पर एक ऐसी महिला है जो दुनिया में जीना और लड़ना दोनों ही चीजें बेहद आसानी से अपने बच्चों सिखाती हैं। लेकिन आज के समय में कई लोग मां को अधिक समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में अपनी भावनाओं को मां के प्रति जाहिर करने के लिए मदर्स डे से बेहतर और क्या हो सकता है।अगर आप मदर्स डे को खास बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आएगा। इस लेख में हम आपको इस दिन को खास बनाने के टिप्स बताएंगे। इन आसान तरीकों को अपनाकर आप भी इस दिन को शानदार बना सकते हैं।

पेडीक्योर

मदर्स डे पर आप अपनी मां को महंगे तोहफे देने की बजाय घर पर ही पेडीक्योर कर सकते हैं। निश्चित रूप से आपकी माँ को यह पसंद आएगा। पेडीक्योर करने से उनके पैरों की सफाई के साथ-साथ उनके शरीर को आराम भी मिलेगा। आइए जानते हैं घर पर पेडिक्योर कैसे करें

सामग्री

गुनगुने पानी का एक टब
नींबू का रस
शैम्पू
फुट स्क्रब, नेल क्लिपर, क्यूटिकल पुशर
क्यूटिकल क्रीम, क्लीन टॉवल, नेल फाइलर
मॉइस्चराइजर, कपास

तरीका


-पेडीक्योर करने के लिए सबसे पहले नाखूनों से नेल पॉलिश हटा दें। इसके बाद नाखूनों को अच्छी तरह साफ कर लें।

-अब नाखून को समान रूप से काट लें। फिर अब नेल फाइलर से नाखूनों को शेप दें।

-एक टब में गुनगुना पानी भरें और उसमें माइल्ड क्लींजर या शैम्पू मिलाएं। इससे पैरों को आराम मिलता है।

-पैरों को गुनगुने पानी में भिगोने से आराम मिलता है। पैरों को कम से कम 15 मिनट तक पानी में रखें। इसके बाद इसे तौलिए से पोंछ लें।


मां को दें हेयर स्पा

मॉम हमेशा हमारी हर छोटी-बड़ी बात पर खास ध्यान देती हैं, लेकिन इस बीच वह अपना ख्याल नहीं रख पाती हैं। ऐसे में आप मदर्स डे पर अपनी मां को हेयर स्पा दे सकते हैं. इससे आपकी मां को अच्छा लगेगा। आइए जानते हैं घर पर हेयर स्पा कैसे करें।

सामग्री

तेल/
तौलिया
गरम पानी

तरीका

-हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले बालों में तेल लगाकर अच्छे से मसाज करें।
-इसके बाद तौलिए को गुनगुने पानी में भिगो दें।
-अब इस तौलिये को पूरे बालों में लपेट कर अच्छे से ढक लें। इसे 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही लपेट कर रख दें। फिर उसके बाद बालों को धो लें।

रात का खाना

अक्सर हमारे घरों में खाना मां ही बनाती है। मदर्स डे को खास बनाने के लिए आप डिनर बनाकर अपनी मां को दिलासा दे सकते हैं. आप रात के खाने के लिए अपनी माँ की पसंदीदा डिश बना सकते हैं। इसके अलावा आप बाहर से भी खाना मंगवा सकते हैं। यकीन मानिए आपकी मां को यह पसंद आएगा।

साथ में फिल्म देखें

आज की बिजी लाइफस्टाइल में मां के साथ वक्त बिताने का मौका नहीं मिल रहा है। मदर्स डे पर आप अपनी मां के साथ बैठकर कोई अच्छी फिल्म देख सकते हैं। मां से बात करते हुए फिल्म देखने का मजा ही अलग है।

ग्रीटिंग कार्ड

ग्रीटिंग कार्ड मां के प्रति स्नेह प्रकट करने का एक अच्छा तरीका है, अपने हाथों से कुछ बेहतरीन तोहफा बनाकर उन्हें गिफ्ट करना हमेशा बहुत खास होता है। जी हां, अगर आप भी इस मदर्स डे अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अपनी माँ को खुश करना चाहते तो हम लाये हे कार्ड बनाने का आसान तरीका

सामग्री

कार्डबोर्ड-1
पेंसिल- 1
पेंट ब्रश- 1
पेंट कलर- पसंद के अनुसार
तस्वीर-मां के साथ

बनाने का तरीका

- मदर्स डे ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एक कार्डबोर्ड या स्क्रैपबुक पेपर लीजिए।
- इसके बाद कार्डबोर्ड को बीच से बराबर मोड़ दीजिए और ऊपर वाले हिस्से पर कुछ खूबसूरत तस्वीर बना दीजिए।
- अब बीच में मां के साथ अपनी तस्वीर को अच्छे से चिपका दीजिए और अपनी मां के बारे में कुछ अच्छे शब्द लिखें।
- आप चाहें तो अंदर के हिस्से में भी आप पेंटिंग्स कर सकते हैं
- इसके बाद इसे लिफाफा में डालकर मां को गिफ्ट करें।