अपनी पहली डेट को लेकर हर लड़के-लड़की में उत्साह रहता है | अक्सर पहली बार डेट पर जाते समय लड़के काफी नर्वस होते हैं, क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि डेट पर जा कर खुद को वो सहज कैसे रख पायेंगे | सबकुछ आपकी बातचीत और व्यवहार पर निर्भर करता है | तो आइये हम आपको बताते है की किस तरह से आप अपनी फर्स्टडेट को बनाये यादगार और खुद को कैसे प्रेजेंट करें -
# आपका जो लुक हो वो ऐसा होना चाहिए किसी का भी बस आपको ही पूरे टाइम देखने का माँ करें | पहली डेट में आपका पार्टनर आपकी एक इमेज लेकर आपसे मिलने आता है |इसलिए अपने लुक पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए | ऐसे मौके पर अपने पसंदीदा कपड़ों को पहनना चाहिए और जो आप पहने वो आपको जचने चाहिए |
# हालाँकि आपको हमेशा टाइम पर पहुंचना चाहिये लेकिन खासतौर पर डेट पर तय समय पर पहुंच जाएं, और अपनी डेट को बिल्कुल भी इंतजार ना करवाएं | क्यों कि समय से पहुंचने पर फर्स्ट डेट पर आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ेगा, हालांकि यह बात दोनों तरफ ही लागू होती है |
# याद रहे कि आप अपनी डेट पर उन्हीं विषयों पर बात करें, जिसमें आपकी और आपके पार्टनर की रुचि हो | काम, धर्म और राजनीति पर चर्चा करने ना बैठ जाएं | अपनी शाम को अच्छा बनाने के लिए मुस्कुराते रहें | आपकी मुस्कुराहट सामने वाले पर अच्छा इंप्रेशन डालेगी |
# अगर आपको फर्स्ट डेट पर मिलने के बाद लड़की की कोई बात अच्छी लगे तो जाने से पहले उसे कायदे के साथ जरुर बताएं | तारीफ में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, लेकिन ज्यादा भी नहीं क्यूंकि फिर यह बात आपको चापलूस दिखाएगी |
# आपकी बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ बताती है इअलिए जब आप पहली बार किसी से मिले तो बॉडी लैंग्वेज पर खास ध्यान दें | आपके बिना कहे भी आपका पार्टनर आपके व्यवहार को भांप लेगा | सामने वाले से बातचीत के दौरान नजरें मिलाकर बात करें, धीमी आवाज में आराम से बात करें |