र्लफ्रेंड-ब्वायफ्रेंड का रिश्ता आज के समय में ऐसा हो चूका हैं जो कब तक चलेगा उसका पता नहीं लगाया जा सकता हैं। कई बार तो यह रिश्ता हलकी नोक-झोक के चलते दूसरियों में तब्दील हो जाता हैं। हांलाकि इंसान अपने पहले प्यार को कभी भी नहीं भूल पाता हैं और कई बार ऐसी स्थिति आती हैं जब अलग होने के बाद भी वह अपने एक्स पार्टनर को याद करता रहता हैं और उसे भी अपनी याद दिलाने की कोशिश करता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके एक्स पार्टनर को आपकी याद आए और वह फिर से आपके करीब आ जाए।
* रहन-सहन का तरीका बदलें
अगर आप अपने एक्स पार्टनर को दोबारा पाना चाहते हैं तो अपने रहन-सहन का तरीका बदलें। उसे दिखाएं कि आप जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं। अपने लिए नई-नई चीजें यानि बाइक या गाड़ी, मोबाइल फोन आदि खरीदें। इससे वह आपको वापस पाना चाहेगा।
* फ्रैंडस के साथ घूमें
ब्रेकअप के बाद अपने दोस्तों के साथ खूब घूमें। नए फ्रैंड बनाएं और उनसे खूब बातें करें। इससे आपके दिमाग में रूठे हुए पार्टनर का ख्याल भी नहीं आएगा। इससे उसे लगेगा आपको ब्रेकअप का कोई फर्क नहीं पड़ा और उसे आपकी जिंदगी में नए लोगों के आने का डर सताने लगेगा। इस तरह वह भी आपकी जिंदगी में दोबारा आने की कोशिश करेगा। * खूबसूरत जिंदगी दिखाएं
अपनी जिंदगी को पहले से ज्यादा खूबसूरत बनाएं। जिंदगी का हर पल खुशी से बिताएं। इससे आपके एक्स को छोड़कर जाने का पछतावा होगा और इससे वह दोबारा से आपके साथ जिंदगी बिताने का सोचेगा।
* ड्रैसिंग सेंस बदलें
अपने पार्टनर को वापिस अपने पास बुलाने के लिए अपना ड्रैसिंग सेंस बदलें। नए कपड़े खरीदें और जिसे पहन कर आपकी लुक अट्रैक्टिव लगें। वह जब आपको देखें को आपकी तरह खींचता चला आए और आपको बुलाए बिना रह न पाए।