Friendship Day Special : अपना फ्रेंड सर्किल बढाए इन तरीकों से और एन्जॉय करे अपनी लाइफ

अगस्त के इस महीने में रविवार को अर्थात 5 तारीख को 'फ्रेंडशिप डे' मनाया जाएगा। और हर कोई चाहता है कि वह अपने दोस्तों के साथ इस दिन का पूरा मजा ले। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके शर्मीले स्वभाव और काम बोलचाल के कारण इतने दोस्त नहीं बन पाते हैं। तो ऐसे में आपको जरूरत हैं कुछ टिप्स अपनाने की ताकि आप नए और अच्छे दोस्त बना सकें। आज हम आपको उन्हीं टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप नए और अच्छे दोस्त बना सकें और इस 'फ्रेंडशिप डे' के मौके पर उनके साथ एन्जॉय कर सकें।

* लोगो के साथ ज़्यादा समय बिताये

नये दोस्त बनाने के लिए आपको लोगो के बीच रहना पड़ेगा, जितना हो सके उतना आप उनके साथ समय बिताया करे। ऐसा करने से आप जल्दी ही उन सभी के साथ घुल मिल जाओगे और दोस्त बन जाओगे। उनके साथ मस्ती मारे,घुमने जाये। ऐसा करने से आप उन सभी को करीबी से जान पाओगे, अगर वो आपके टाइप के हुए तो फ्रेंड बनाओ और अगर नही है तो कट हो जाओ।

* किसी ऐसे ग्रुप या क्लब से जुड़िए जिसके लोगों कि रुचि एक समान हो


मित्र बनाने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपकी बहुत सी रुचियाँ उन लोगों से मिलती जुलती हो। वास्तव में, कभी-कभी दो लोगों के बीच ऐसी बढ़िया मित्रता भी होती है जिनमें आपस में कोई भी समानता नहीं होती। परंतु यदि कोई विशेष विषय आपको पसंद हो, तो केवल एक ठिकाना ढूँढने की कोशिश कीजिए। नए स्थानीय लोगों से मिलने का यह एक बहुत बढ़िया उपाय है।

* हमेशा साथ रहे

दोस्ती का ये मतलब नही है की hello, hi बल्कि एक साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताये करे। जितना आप एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करोगे उतना ही आप एक दूसरे को समझ सकोगे और उतनी ही घहरी दोस्ती होगी। हम ये नही कह रहे है की आप सुबह से शाम तक साथ समय बिताये करो बल्कि दिन का एक वक्त साथ तो बिता सकते हो।

* स्वयंसेवक बनिए

स्वयंसेवक बनना सभी आयु के लोगों के लिए दूसरों से मिलने का अच्छा उपाय है। एक साथ काम करते हुए आप लोगों से जुड़ सकते हैं, और आप दूसरे लोगों से मिल सकते हैं जो बदलाव लाने के लिए आप के ही के समान लालसा रखते हैं।

* ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे को गाइड करे

अच्छे दोस्त की यही निशानी होती है की जरुरत पड़ने पर एक दूसरे को गाइड कर सके। ऐसी काफ़ी चीज़े होती है जिसके बारे मे हम अपने घर वालो से बात नही कर सकते है, तो ऐसे मोके पर हम एक दूसरे को गाइड कर सकते है। ऐसा करने से दोस्ती बहुत गहरी हो जाती है और एक दूसरे के बारे मे बहुत बाते भी पता चलती है।