इन 5 संकेतों से जानें कि कहीं आपका पार्टनर बहुत ज्यादा डॉमिनेंट तो नहीं होने वाला!

शादी का रिश्ता पारी-पत्नी के आपसी तालमेल से जुड़ा होता हैं जहां दोनों को समान दर्जा होने के साथ ही दोनों के फैसले प्रभावी होने चाहिए। लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं जो अपनी पत्नी को दबाकर रखना चाहते हैं और उनपर हुकूम चलाते हैं। पुरुष द्वारा जमाया गया यह हक रिश्ते को बर्बाद कर सकता हैं और आपका वजूद मिटा सकता है। ऐसे में समय रहते पति के इन लक्षणों को जान लिया जाए तो अच्छा हैं ताकि आप अपने फैसले पर विचार कर सकें। तो आइये जानते हैं उन संकेतों के बारे में जो बताते हैं कि आपका पार्टनर बहुत ज्यादा डॉमिनेंट तो नहीं होने वाला है।


स्पेस से नहीं कोई मतलब

कई बार आपने देखा होगा कि आपका पार्टनर हर वक्त आपको फोन करने और बात करने के लिए फोर्स करता है। जब वे पर्सनल स्पेस के मतलब को नहीं समझते, तो उनकी पर्सनालिटी को डॉमिनेंट माना जा सकता है। अगर आप एक ऐसे शख्स के साथ अपनी शादी के बारे में सोच रही हैं, जो हर वक्त आपके आसपास रहना चाहता है और आपके हर एक काम में दखल करता है, तो आपको खुद पर हावी होने वाली पति की आदत डालनी होगी। बेहतर यही होगा कि आप पहले ही पार्टनर के इस तरह के बिहेवियर को बर्दाश्त करना बंद कर दें।

पब्लिक प्लेस में ताने मारना
एक डॉमिनेंट पार्टनर की आदत होती है कि वह आपको इतना बेकार बताने लग जाता है कि कई बार आप खुद पर संदेह करने लग जाते हैं। पब्लिक प्लेस से लेकर किसी पार्टी या अपने दोस्तों के सामने ताने देना वाला साथी आपके लिए हक जमाने वाला पति साबित हो सकता है। आपको यह समझना होगा कि परफेक्ट कोई नहीं होता, लेकिन लगातार अपनी इंसल्ट होने से आपका आत्मसम्मान खो सकता है।

पजेसिव होना और जलन की भावना

अगर आप एक ऐसे साथी के साथ अपना रिश्ता जोड़ने जा रही हैं, जो आपको लेकर हद से ज्यादा पजेसिव है, तो ये इस ओर इशारा करता है कि वह कहीं न कहीं अपना हक आप पर जमाना चाहता है। वहीं जब आपका अपने किसी भी दोस्त से बात करने को वह खुद की जलन से जोड़ने लग जाएं, तो आपको सतर्क होने के साथ उनके इस बिहेवियर पर रेगुलर नजर रखने की जरूरत है। इस तरह के शख्स को अपना पति बनाना आपको भारी पड़ सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि शादी के बाद वह आपको आपके दोस्तों से दूर रहने को कहने लगें, इसलिए सही पार्टनर चुनने में इन बातों का ध्यान जरूर दें।


हर वक्त हो आपकी चाहत
एक ऐसा पति जो यह चाहता है कि अपना काम छोड़कर आप हर वक्त उसके आसपास रहें, उसे प्यार समझने की गलती न करें। जो शख्स आपसे प्यार करता होगा वह आपके सपनों को भी महत्व देना जानता होगा, लेकिन एक डॉमिनेंट पति हमेशा यही चाहेगा कि जब वह चाहें तब आप उनके पास हों। आपके मना करने पर अगर आपको उनका गुस्सा झेलना पड़ता है, तो यह तय है कि आप एक डॉमिनेंट हस्बैंड के साथ हैं जो किसी न किसी तरह आप पर अपना हूकुम चलाना चाहता है।

हर चीज के लिए आपको दोषी ठहराना

क्या आप एक ऐसे साथी के साथ हैं, जो हर वक्त किसी भी काम के लिए आपको दोषी ठहराता है। अपनी गलती होने पर भी अगर वह आपको दोषी बनाता है, तो समझ जाइए कि यह उसका डॉमिनेंट नेचर है और इसे इग्नोर करने के बजाय इस बारे में खुलकर उनसे बात करें। ऐसे शख्स से शादी करना आपको महंगा पड़ सकता है और हो सकता है कि वह उस रिश्ते के लिए भी कल ब्लेम करने लग जाए। एक डॉमिनेंट पति कभी भी अपनी गलती नहीं मानता और पत्नी को ही सारी चीजों के लिए दोषी ठहराता है।