इन सरल तरीकों से पति रख सकता है अपनी पत्नी को प्रसन्न

एक रिलेशनशिप में आपसी विश्वास और समझ की बहुत जरूरत होती हैं। जिससे की दोनों पार्टनर्स के बीच की केमिस्ट्री मजबूत हो और रिलेशनशिप प्यार भरे रिश्ते के साथ चलती रहे। ऐसी रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर्स को एक-दुसरे पर पूरा भरोसा होता हैं। लेकिन अपनी रिलेशनशिप को अच्छी बनाये रखने और पत्नी को खुश रखने के लिए पति को समय-समय पर कुछ काम करने चाहिए, जिससे की रिश्तों में नयापन बना रहें। तो आइये आज हम बताते हैं आपको कुछ ऐसे काम जो एक पति को पत्नी की खुशी के लिए करने चाहिए।

* गले लगाये जब आप उन्हे देखे :
जब आप ऑफीस जा रहे हो या ऑफीस से आरहे हो तो अपनी वाइफ को गले लगाए। इससे आपकी वाइफ को ये लगेगा की आप उन्हे बहुत मिस कर रहे हो या करोगे। ये एक बहुत ही अच्छी चीज़ है जिससे आप दोनों के बीच प्यार बना रहेगा।

* काम मे हाथ बटाये : वाइफ को सबसे अच्छा तब लगता है जब कोई उसके काम मे हाथ बटाये। अब पति के पास इतना टाइम ही कहा होता है की वो अपनी वाइफ के काम मे हाथ बटा सके। ऑफिस से घर और घर से ऑफिस बस यही फसा रहता है पति। सन्डे वाले दिन आप अपनी वाइफ का साथ दे सकते है, हो सके तो मोर्निंग का ब्रेकफास्ट आप बना लो। इससे आपकी वाइफ बहुत खुश होगी की चलो कोई कदर तो है मेरी।

* सेक्स लाइफ पर ध्यान दे : शादी के तुरंत बाद पार्टनर्स एक दूसरे को बहुत टाइम दे पाते है लेकिन जब 2 से 3 हो जाते है तब पूरा फोकस बच्चो पर चला जाता है, उसकी परवरिश पर। ऐसे मे आप एक दूसरे को टाइम नही दे पाते हो। कभी कबार ये लड़ाई का रूप ले लेता है। तो कोशिश कीजिए की एक दूसरे को टाइम दे।

* हमेशा पत्नी से सलाह ले : जब तक आप सिंगल हो तब तक आप अपनी लाइफ के डिसीजन खुद ही ले सकते हो लेकिन शादी के बाद आपके साथ कोई कनेक्ट हो जाता है, जिससे आप अपने सुख दुख शेयर करते हो। जितना आपको बोलने का अधिकार है उतना ही आपकी वाइफ का भी है। अगर आप चाहते हो की आपकी वाइफ हमेशा खुश रहे तो अपनी पत्नी की सलाह ले।

* आपस मे समझ बनाये रखे : मैरिज लाइफ मे एक दूसरे मे आपसी समझ का होना बहुत ज़रूरी है। एक दूसरे की तकलीफो को समझे, हर ज़िम्मेदारी को साथ मे ले कर चले। अगर एक प्राब्लम मे है तो उसका सपोर्ट करे। एक दूसरे पर ना चिल्लाये बल्कि ऐसी सिचुएशन मे इसका उपाय ढूंदे।तो अगर आप अपनी वाइफ को खुश रखना चाहते है तो प्लीज़ आपस मे तालमेल बनाए रखे।