इस वैलेंटाइन इन टिप्स की मदद से फ़ोन पर ही करें लड़की को इम्प्रेस

हर लड़का चाहता है कि उसकी जिंदगी में भी कोई लड़की हो, जो उसके साथ समय व्यतीत करें और उसके सुख-सुख की साथी बनें। खासकर की वैलेंटाइन के मौके पर तो इसकी जरूरत बहुत हो जाती हैं, जब सभी अपने पार्टनर के साथ होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिये लेकर आये हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप फ़ोन पर ही उस लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं, जिसे आप अच्छे से जानते हैं और बहुत चाहते हैं लेकिन उससे अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में ताकि इस वैलेंटाइन आप भी अकेले ना रहें।

* इस समय करें कॉल
: लड़कियो को बार-बार कॉल करना या उनसे किसी भी समय बात करना शोभा नहीं देता इससे लड़कियां भी परेशान हो जाती है। इसलिए आप अपने में थोड़ा बदलाव लाएं। एक समय निर्धारित करके ही फोन करें। इससे लड़कियां भी काफी इम्प्रेस हो जाती है और उन्हें आपके फोन का उस समय काफी इंतजार रहता है। जो समय आप तय किए हुए रहते है। आप ऐसे समय को निर्धारित करें जिस समय वो खाली हो जैसे लंच टाइम पर, शाम को या फिर रात को सोने से पहले। इन समय का इंतजार जितना आपको होगा, उससे कहीं ज्यादा लड़कियां भी उत्साहित होकर इस समय का इंतजार करते हुए आपका फोन उठाएंगी।


* पहले सोचे फिर कॉल करें : होता ये है कि जब भी आप कॉल करेंगे तो आप उससे क्या बात करें सब भूल जाओगे। अकसर ऐसा होता है क्यूंकि आप उस लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं और जब भी आपकी पसंद की लकड़ी फ़ोन पर आ जाये तो लड़के के आधी सोची गई बात दिमाग से चली जाती हैं। इसलिए लड़की से बात करने से पहले आपको उससे क्या बात करनी है उन टॉपिक्स को एक नोटबुक में लिख लें। नोटबुक में आपकी केवल वही बातें होनी चाहिए जो लड़कियों को पसंद हो। अब ये नहीं की आप बेवजह बातें कर रहे हैं जिससे वह तो बोर होगी लेकिन आप खुद उससे पूछते हुए नर्वुस हो जाओगे।

* स्वीट टॉक : आप उसे तभी इम्प्रेस कर पाएंगे जब आप उससे प्यार भरी दबी आवाज़ में बात करेंगे, कभी भी तेज या गुस्से में बात नहीं करे। ऐसी बातें लड़की को बिलकुल अच्छी नहीं लगेगी। ज्यादा अच्छा होगा की आप उसकी पसंद की ही बातें करे जिससे वह इसमें इंटरेस्ट लेगी और तभी मौका देखकर आप उसे अपने दिल की बात बता सकते है, और फिर उसके रिप्लाई का इंतेजार करे बार-बार उससे इस बारे में नही पूछे।

* बिना हिचकिचाहट के बात करें
: अब आपको पता है कि उससे कब और किस प्रकार की बातें करनी है तो इतना सोचना ही क्यों। जितना नेगेटिव सोचोगे इससे आपकी फीलिंग कम होते जायेगी और आप सही तरह से उससे बात नहीं कर पाएंगे। इसलिए कॉल करें और याद रखे की आपका कॉन्फिडेंस कम नहीं होना चाहिए। अगर आप उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो आप उससे उसके दिनचर्या के बारे में पूछ सकते हैं। आप जितना पॉजिटिव रहोगे आपके दिल और दिमाग से उतनी अच्छी बातें बाहर आती रहेंगी। एक बार आपका रूटीन बन गया तो लम्बी कॉल जाएगी और वह भी अपनी बातें आपसे शेयर करेगी।

* कभी भी कोई विवादित बात ना करे : कभी भी कोई ऐसी बात ना करे जिससे आप उलझ जाए, या फिर उसके किसी सीक्रेट को लेकर भी कोई बात ना करे वरना लड़की आपके हाथ से निकल सकती है। इसलिए इन बातों का ध्यान जरुर रखे।

* बनावटी बातें बिलकुल ना करे : जब भी आप उससे बातें करे रहे हो तब आप अपने असली रूप में रहे कभी भी गलती से बनावटी बातें ना करे, इसका गलत असर भी पड़ सकता है। लड़कियां बात बात में ही समझ जाएगी की आप झूठ बोल रहे है इसलिए ऐसा बिलकुल नहीं करे। बस अपनी बातों को स्वीट और सिंपल रखे इसका पॉजिटिव असर पड़ेगा।