किसी भी रिलेशनशिप में कई चुनौतियां आती हैं जिन्हें पार करते हुए रिश्ते को सहेजना बहुत जरूरी होता हैं। देखा जाता हैं कि रिलेशनशिप में पत्नियों को पति से काफी उम्मीद होती हैं कि वह उनके लिए समय-समय पर कुछ स्पेशल करते हुए उन्हें अच्छा फील करवाए ताकि रिलेशनशिप में प्यार बना रहे। हांलाकि पति भी अपनी पत्नी से कई प्रकार की ऐसी ही चाहत रखता हैं, बस बताता नहीं हैं। ऐसे में पत्नी को चाहिए कि वे और कुछ ना कर सकें तो समय-समय पर अपने पति की तारीफ तो करें जिससे उन्हें बहुत खुशी मिलेगी। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप अपने पति की तारीफ कर सकते हैं जिससे आपके प्यार का रिश्ता और मजबूत होगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...
रोमांस में बेस्ट
अपने पति को बताएं कि रोमांस करते वक्त वह जितने एक्सपेरिमेंट करते हैं, वह सब आपको बहुत पसंद आते हैं। उन्हें इस बात का एहसास कराएं कि वह दुनिया के सबसे रोमांटिक इंसान हैं और इसलिए आप उनकी दीवानी हैं। बस फिर देखिएगा, उनका रोमांस उसी दिन से दोगुना हो जाएगा।
तुम्हारे बिना मैं कुछ नहीं
लड़कों को अच्छा लगता है जब कोई लड़की कहती है कि वह उनकी मदद और सलाह के बिना अपना कोई काम पूरा नहीं कर पाती। लड़कों के लिए यह बहुत बड़ी बात होती है कि कोई खास शख्स उनके बिना नहीं जी पाता। अपने पति को बताएं कि उनके बिना आपकी जिंदगी कभी इतनी खूबसूरत नहीं हो पाती और न ही आप कोई काम कर पातीं।
सरप्राइज प्लान करें
वैसे तो सरप्राइज लगभग सभी को पसंद होते हैं, लेकिन ये महिलाओं को काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं। लेकी पुरुष भी चाहते हैं कि उनकी पार्टनर उनके लिए कुछ अलग करें, बस वो आपसे इस बारे में कभी नहीं कहेंगे। ऐसे में आप अपने पति के लिए कैंडल लाइट डिनर से लेकर कहीं ट्रिप तक का सरप्राइज प्लान कर सकते हैं और उनकी तारीफ में शायरी पढ़ सकते हैं।
प्यार जरूरी
आप पतिदेव की कितनी भी तारीफ कर लें, लेकिन अगर प्यार का इजहार नहीं करेंगी, तो सब व्यर्थ हो जाएगा। इसलिए जरूरी है कि उनकी दिल की फीलिंग से खुद को कनेक्ट करें। इसलिए अपने पति को समय-समय पर प्यार का इजहार नए-नए तरीकों से करती रहें। इसके लिए गिफ्ट और खूबसूरत शब्दों का सहारा ले सकती हैं।
तुम जीनियस हो
जॉब को लेकर अगर अपने पति की तारीफ करेंगी, तो आपके पति आपसे खुश हो जाएंगे। उन्हें लगेगा कि वह जो भी मेहनत करते हैं आप उसे नोटिस करती हैं और उन्हें इन्टेलिजेंट मानती हैं। उन्हें बताएं कि जिस तरह वह काम के प्रति डेडिकेटेड हैं और स्मार्ट तरीके से काम को निपटा देते हैं, वह देखकर आप उनकी फैन बन जाती हैं।
उपहार दें
किसी के चेहरे पर मुस्कान लानी हो या किसी से अपना रिश्ता मजबूत करना हो, तो इसमें आपकी मदद उपहार कर सकते हैं। आप अपने पति को उनकी पसंद का उपहार दे सकते हैं या फिर वो गिफ्ट आपकी पसंद का भी हो सकता है। इससे भी आपके इस नए रिश्ते में खूब प्यार बढ़ने में मदद मिल सकती है।
तुम बहुत हॉट हो
यकीनन जब आपके मुंह से पति यह कॉम्पलिमेंट सुनेंगे, तो एक बार फिर से नॉटी-हॉटी हरकतें करने लगेंगे। गुड लुक्स की तारीफ को लड़के बहुत नॉर्मली लेते हैं, लेकिन अपनी पत्नी के मुंह से यह शब्द उनके अंदर रोमांस की भावना जगा देते हैं।