इस तरह आएगी सास-बहू के रिश्ते में मजबूती, दोनों को ध्यान देने की जरूरत

शादी के बाद जो रिश्ता सबसे नाजुक माना जाता है वह होता है सास-बहू का रिश्ता क्योंकि यह रिश्ता प्यार और सम्मान से बना होता हैं और दोनों एक-दूसरे से इसकी आस बनाए रखती हैं। लेकिन जब रिश्ते में प्यार और सम्मान की कमी आ जाती है तो रिश्ते में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और लड़ाई का कारण बनती हैं। ऐसे में सास और बहू दोनों को इस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने की जरूरत होती हैं। तो आइये जानते है किस तरह बनाया जाए इस रिहते को मजबूत।

* सास को बहू से उतना ही काम करवाना चाहिए जितना वे कर सकें।ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहिए। बहू को ससुराल में केवल अपने पति का ही नहीं ब्लकि पूरे परिवार का ध्यान रखना पड़ेगा ,तभी वह अपने ससुराल में अपनी जगह बना सकेंगी।

* अगर सास के मन में भी कोई बात हो तो बहू से सीधे बात कर लेनी चाहिए।और बहु को भी अपने मन की बात को सास को बताना चाहिए।

* सास को बहू को समझने का प्रयास करना चाहिए कि वो अभी नए घर में आई है ,उसे घर में नए माहौल को अपनाने में उसे थोड़ा समय देना चाहिए। और बहु भी चाहती है कि उसे ससुराल में भी वहीं प्यार मिलें तो उसे सास को भी मां जैसा प्यार देना पड़ेगा।

* सास को कभी भी बहू को, उसकी लाई गई चीज़ों की गिनती नहीं करवानी चाहिए। और बहु भी सास द्वारा लायी गयी चीजों की गिनती नहीं करनी चाहिए।

* सास को बहु से जुडी बातो की शिकायत को बेटे के आते ही उससे नहीं बताना चाहिए और बहु को भी सास से जुडी बातो का जिक्र अपने पति से नहीं करना चाहिए। इससे घर मे झगड़ा होने की सम्भावना बनी रहती है।