अगर आपका बेस्टफ्रेंड आपसे प्यार करने लगा हैं तो रखें इन बातों का ध्यान, बनी रहेगी दोस्ती

हर किसी की जिंदगी में एक बेस्टफ्रेंड की जरूरत होती ही हैं जो सुख हो या दुख हर परिस्थिति में आपका साथ दे सकें और आप उसके साथ अपनी सभी बातें शेयर कर सकें। यह बेस्टफ्रेंड लड़का या लड़की दोनों हो सकते हैं। कहा जाता हैं कि आपका बेस्टफ्रेंड ही आपका लाइफ पार्टनर बनता हैं तो जिंदगी बहुत सुखमयी बन जाती हैं। लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति बनती हैं कि आपका बेस्टफ्रेंड आपके प्यार में पड़ जाता है लेकिन आपके मन में उसके प्रति ऐसा कोई भाव नहीं होता हैं। ऐसी परिस्थिति में जरूरत होती हैं अपने बेस्टफ्रेंड को समझाने की ताकि स्थिति को संभाला जा सके और आपकी दोस्ती भी बनी रहे। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसी स्थिति में क्या किया जाना चाहिए।

सीमाओं का रखें ध्यान


जब भी किसी लड़के लड़की के बीच दोस्ती हो तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपका व्यवहार संयत हो। अपने दोस्त के साथ कोई ऐसा बर्ताव न करें कि उसे गलतफहमी हो जाए। उदाहरण के लिए साथ घूमने के लिए किसी ऐसी जगह का चुनाव न करें जहां केवल कपल जाते हों या फिर बात करने के लिए किसी भी समय फोन न करें क्योंकि दोस्तों के साथ बात करने का भी एक समय होता है।

अन्य दोस्तों से बात करने को कहें

अगर आपका दोस्त नहीं मान रहा है या रही हैं और लगातार आपको मनाने की कोशिश कर रही है तो इस बारे में किसी कॉमन दोस्त से बात करें। लेकिन उसी दोस्त को चुने जो आपकी बातों को समझें और उसे भी समझाएं। हो सकता है कि उस दोस्त की बात उसकी समझ में आ जाए।

ईमानदार रहें


जब भी कभी आपके सामने दोस्त ऐसी किसी तरह की भावनाओं को जाहिर करें तो तुरंत ही उसे ये समझा दें कि आप के मन में उसके लिए प्यार वाली भावना नहीं हैं। उसे इस बात का एहसास कराएं कि आप उससे केवल दोस्ती रखना चाहती या चाहते हैं और कुछ नहीं। साथ ही जब ये बात कहें तो गुस्से या बेरुखी में न कहें बल्कि प्यार से समझाएं।

झेंप महसूस न करें

ऐसी स्थिति में आपका शर्म या झेंप महसूस करना लाजिमी है। हो सकता है कि आपके इंकार से वो नाराज हो। कारण चाहे जो हो लेकिन आपको सामन्य रहने की कोशिश करनी चाहिए। दोस्तों के समूह में या कहीं भी उसको अनदेखा न करें। जब भी मुलाकात हो तो सामान्य बर्ताव करें।

बातों को न फैलाएं

कोई दोस्त आपसे प्यार करता है और अपनी भावनाओं का इजहार करना है तो इसका यह मतलब नहीं कि आप अपने दूसरे दोस्तों को इस बारे में बताएं। ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप इस बात को दो लोगों के बीच ही रखें।

इस बात का पछतावा न करें


किसी दोस्त ने आपके सामने प्यार का इजहार किया और आपने उसे इंकार कर दिया है तो इस बात का कोई मलाल न रखें। इन सब बातों से उबरने के लिए जरूरी है कि कुछ व्यक्तिगत स्पेस रखें।