हर व्यक्ति चाहता है कि जिंदगी में उसके और उसके पार्टनर के बीच हमेशा प्यार बना रहे। खासकर पत्नी को इस बार का डर बना रहता है कि उसका पति उसे प्यार करता है की नहीं। पति का प्यार पाने के लिए महिलाऐं अपने जीवन में बहुत कुछ करती हैं ताकि प्यार भरा ये रिश्ता बना रहें। अगर आप भी चाहती है कि आपके पति का प्यार आपके लिए बना रहें तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। आइये जानते हैं उन ध्यान रखने वाली बातों के बारे में।
* ससुराल से प्यार : जैसा प्यार और इज्जत आप अपने परिवार की करती हैं वैसे ही आप अगर अपने सुसराल वालों के साथ करेंगी तो आपका पति आपसे बहुत खुश होगा। अपने सास ससुर को खुश रख कर आप अपने पति के प्यार को असानी से पा सकती हैं।
*
खर्चों को करें तय : अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आप कभी भी अकेले प्लैन न करें बल्कि अपने जीवनसाथी के साथ बात कर प्लैन करें। आप जो भी भविष्य के लिए सोच रही है उनके साथ शेयर करें। इससे एक तो आप नुकसान से बच सकती है और दूसरी तरफ आप दोनो के बीच का विश्वास भी बढ़ेगा।
* पति की जरूरतों को समझें : बहुत से पति पत्नी वर्षों तक एक दूसरे की जरूरतों और भावनाओं को नहीं समझ पाते,जिससे उनके बीच दूरियां बढ़ने लगती है और एक छत के नीचे रहते हुए भी वे एक दूसरे के लिए अजनबी बने रहते हैं,और मानसिक रूप से त्रस्त रहते हैं। तो, यदि आप अपने पति की बेटर हाफ बनना चाहती हैं तो अपने पति की पसंद और नापसंद का ध्यान रखें।
* खाने के शौकीन : लड़को खाने का बहुत शौंक होता है। इसलिए पति को खुश करने के लिए खाने में नई- नई चीजें बनाए। शादी से पहले ही खाना बनाना सिख लें। आपके हाथों का बना खाना खाकर वह बहुत खुश हो जाएंगे।
* कैसे करें मदद : अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा बातें करें, उनसे अपनी सभी बातों को शेयर करें, उसे साथ होने का भरोसा दिलाएं, उनके हर छोटे – बड़े कामों में हिस्सा बनें। इसके अलावा उसके भीतर भरोसा पैदा करें कि आप उनके लिए कितने महत्वपूर्ण है, उसकी तारीफ करें और उनकी छोटी – छोटी अपेक्षाएं पूरी करें। इससे आपका रिश्ता बेस्ट बना रहेगा।
* पति के काम में हाथ बटाए : लड़के उन लड़कियों को बहुत पंसद करते हैं जो हर दम उनके साथ खड़ी रहें। इसके लिए जरूरी है कि अपने पति के काम में हाथ बटाएं। आपको अपना काम करते देख उनके मन में आपके लिए प्यार और सम्मान की भावना और बढ़ जाएगी।
* प्यार दिखाना : आप अपने पार्टनर के बार में क्या सोच और क्या महसूस कर रहें है यह बताना भी बहुत जरूरी होता है। कई बार हम यह सोचकर अपना प्यार नहीं दिखाते की हमारा साथी जानता है और उसे पता है कि उससे कितना प्यार करते हैं, फिर दिखाने की क्या जरूरत लेकिन कई बार इससे गलत फैमिया होने लगती है इसलिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के प्रति अपने प्यार को हमेशा दिखाते रहें।