प्यार एक अनूठा अहसास होता हैं जो कभी भी कहीं भी हो सकता हैं। प्यार दो लोगों के बीच तब बढ़ता हैं जब दोनों एक-दूसरे को सम्मान दें। जब दोनों पार्टनर के बीच प्यार बढ़ जाता हैं तो वे शादी करने का फैसला ले लेते हैं। लेकिन कई मामलों में देखने को मिलता हैं कि लव मैरिज के बावजूद रिश्ते में दोनों पार्टनर के बीच झगड़े चलते रहते हैं। इन झगड़ों की वजह से अनबन बढ़ती चली जाती हैं और रिश्ता बर्बाद होने की कगार पर पहुंच जाता हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर आपको ध्यान देने की जरूरत होती हैं और ये आपके बिगड़ते रिश्ते को बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन बातों के बारे में...
हकीकत में जिएं
कई लोगों की आदत होती है कि अपनी लव लाइफ का कंपेयर फिल्मी दुनिया से करने लगते हैं जबकि असल जिंदगी में सब कुछ वैसा नहीं होता जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है इसलिए कोशिश करें कि आप हकीकत में जीएं, न कि फिल्मी दुनिया में,
आपस में पारदर्शिता हो
जब दो प्रेमी पति-पत्नी बन जाते हैं तो एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा समय बिताने का मौका मिलता है। ऐसे में अपने रिश्ते को मधुर बनाए रखने के लिए दोनों के बीच में पारदर्शिता होना बेहद ज़रूरी है क्योंकि पारदर्शिता नहीं होगी तो आपके बीच में अनबन होना स्वाभाविक बात है।
दूसरे से सच बोलें
किसी भी रिश्ते की नीव सच्चाई से ही बनती है अगर उस रिश्ते में आप झूठ का इस्तेमाल कर रहें हैं तो कभी न कभी इसका खामियाजा आप ही को भुगतना पड़ेगा। इसलिए अपने रिश्ते में सच्चाई को अहमियत दें और एक दूसरे से कुछ न छिपाएं।
मोबाइल से दूरी बनाएं
मोबाइल आजकल हर समस्या की जड़ बनता जा रहा है। जितना ज्यादा टेक्नोलॉजी ने अपने आप को अपडेट किया है उतना ही ज्यादा क्लेश का कारण भी बनता जा रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि मियां बीवी के बीच सबसे अधिक झगड़े मोबाइल को लेकर होते हैं। जब आप और आपके पार्टनर साथ हो तो मोबाइल को दूर ही रखें कोशिश करें जब एक दूसरे को टाइम दे रहें हों तो मोबाइल साइलेंट या ऑफ रखें
एक दूसरे का सम्मान करें
झगड़ा और अनबन चाहे लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज हर मियां बीवी के बीच में होता ही है। इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं होता कि आप अपने पार्टनर की बेज्जती सबके सामने करें। फिर चाहे गलती कितनी भी बड़ी क्यों न हो इसके लिए आपको एक दूसरे से अकेले में बात करना चाहिए और उस बात का समाधान निकालना चाहिए