जब भी आप रिलेशनशिप में आते हैं तो अपने पार्टनर का ख्याल रखने के बारे में बहुत विचार करते हैं। महिलाओं की चाहत होती हैं कि उनके पार्टनर द्वारा उनके काम की सराहना की जाए और इसके लिए पति पानी पत्नी को समय-समय पर कॉम्प्लिमेंट्स देते हैं और उनके दिल को खुश करते हैं। लेकिन जब बात की जाए पुरुषों की तो उन्हें इस तरह का रिप्लाई नहीं मिलता हैं जबकि वो भी चाहते हैं कि उनकी बढ़ाई की जाए। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कॉम्प्लिमेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप अपने पति को दें तो उन्हें खुशी मिलती हैं। इन कॉम्प्लिमेंट्स से पत्नियां अपने पति को स्पेशल फील करा सकती हैं और करीब आ सकती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...
आई फील सेफ विद यू
ये अपने पार्टनर को देने वाला बेस्ट कॉम्प्लिमेंट है। आप उन्हें ये कह कर अपना प्यार जता सकते हैं। आप उनके साथ महफूज़ फील करते हैं। उनका साथ आप में एक अलग ऊर्जा का संचार करता है।
लकी टू हैव यू
अपने पार्टनर को बार बार ये बताते रहे कि उनका आपकी लाइफ में होना कितना मैटर करता है और अगर वो ना हो तो आप की जिंदगी कितनी खाली होती। आप बहुत खुश हैं उन्हे पाकर। ये समय समय पर उन्हें बताते रहिये। ये सुनकर उन्हें बहुत खुश मिलेगी।
यू आर सच ए ग्रेट किसर
पुरुषों को कॉम्प्लिमेंट बहुत कम मिलते हैं। लेकिन क्युंकि अब आप एक रिलेशनशिप में है तो आपका उन्हें कंप्लिमेंट करना बनता है। आपका इस तरह से किया गया कंप्लिमेंट। उनमें एक नई स्फुर्ति पैदा कर देगा। एक बार ट्राय करे।
इट्स अमेजिंग हाओ हार्ड यू वर्क
महिलाओं और गर्लफ्रेंड्स अपने पार्टनर को हमेशा काम के ताने देती रहती हैं। उन्हें उनके काम से हमेशा शिकायत रहती है। लेकिन वो आपके लिए, घर के लिए हर रोज़ कितनी मेहनत करते हैं अगर इसके लिए शिकायत की बजाय उनकी तारीफ कर। आप उनका दिन बना सकती हैं।
यू आर सच अ गुड कुक
असल में पुरुष अच्छे कुक होते हैं और बहुत स्वादिष्ट खाना भी बनाते हैं। वाइफ के वर्किंग होने पर किचन में उनकी मदद भी करते हैं। लेकिन उन्हें इस बात के लिए अप्रेसीएशन कम ही मिलता है अगर आपके पार्टनर में ये स्किल है तो उन्हें जरूर ‘यू आर सच ए गुड कुक’ वाला कॉम्प्लिमेंट दीजिये। फिर देखिये जादू।
यू आर ए ग्रेट फादर
हालाँकि ये अधितर महिलाओं के लिए यूज़ किया जाता है कि आप बहुत अच्छी माँ है, लेकिन बदलते समय और जरूरत के अनुसार पुरुष भी बच्चों के पालन पोषण में अपनी भूमिका निभाते हैं। एफॉर्ट लगाते हैं और अच्छे पिता बनने की कोशिश भी करते हैं। इसके लिए उन्हें एपरीसीएशन दिया जाना चाहिए। आप ये कहकर उन्हें स्पेशल फील करा सकती हैं। आपके साथ जिम्मेदारी बाँटने के लिए थैंकयू कह सकती हैं।