हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी में कभी न कभी प्यार तो होता ही हैं। किसी को मिल जाता है और किसी को नहीं। जिनकी अपने प्यार से रोज मुलाकात हो जाये तो क्या कहनें, लेकिन लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप वालों के लिए अपनी रिलेशनशिप को मेंटेन रखना इतना आसान नहीं होता हैं। हांलाकि उन्हें आजादी भी होती हैं लेकिन उसी के साथ इनसिक्यूरिटी भी। इसलिए लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप को चलाने के लिए ज्यादा एफर्ट डालने पड़ते हैं। इसलिए आज हम आपको लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कामयाब बनाने से जुड़े कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में।
* एक दुसरे के प्रति इमानदार रहे : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शब्द सुनते ही मन में कही सवाल आने लगते है जैसे की कही आपका पार्टनर आपको छोड़ तो नहीं देगा, कही वो आपको भूल तो नहीं जायेगा। इस तरह के खयालो से बचने के लिए आप दोनों को एक दुसरे से इमानदार रहना पड़ेगा। और जब जब जरुरत पड़े अपने पार्टनर को सपोर्ट और हेल्प करे।
* जब भी मिलें प्यार से मिलें : रोज-रोज मिलने से कई बार रिलेशनशिप का चार्म खत्म होने लगता है, क्योंकि कोई भी सरप्राइज बाकी नहीं रह जाता। तो जब भी मिलने का मौका मिले, प्यार से मिलें एक-दूसरे से। कम और काफी टाइम के बाद होने वाली मुलाकात में झगड़ों की कोई जगह ही नहीं होती। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में बात-बात पर एक-दूसरे को मिस करने की कई वजहें होती हैं, जो बहुत अच्छी चीज़ होती है।
* एक-दूसरे के फीलिंग्स को समझें : हर किसी का अपना एक अलग कम्फर्ट जोन होता है, फीलिंग्स होती है और रिलेशनशिप्स को समझने और उसे निभाने का अपना एक तरीका होता है। जिसका पता रिलेशनशिप में इंगेज होने के बाद ही चलता है। तो अपनी तरह ही पार्टनर के भी मेंटल और कम्फर्ट लेवल को तव्वजो दें। भले ही लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की बुनियाद मॉडर्न जमाने ने रखी है लेकिन फीलिंग्स तो सबके एक जैसे ही होते हैं जिसे समझकर आगे बढ़ना ही समझदारी है।
* एक दुसर के टच में रहे : आप बाहर काम से गए है, इसका मतलब यह नहीं की आप सामने वाले से कांटेक्ट ही ना करे। आपको अपने रिश्ते को बनाये रखने के लिए अपने बिजी सेड्यूल में से वक्त निकालना होगा। एक दुसरे से बात करे, एक दुसरे को फोटोज भेजे। और यदि आप विडियो कॉल कर पाते है तो और भी अच्छा एक दुसरे को देखकर सुनना, वापिस सब कुछ पहले जैसा कर देगा।
* एक-दूसरे के बारे में बात करें : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार और चॉर्म को बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के बारे से बातें करें। इससे पार्टनर की खूबियों, उनके मेंटल लेवल जैसी कई चीज़ों के बारे में पता चलता है। इसके अलावा आपको ये भी कि सामने वाले के साथ आप कितने टाइम तक रिलेशनशिप को चला पाएंगे। आपसी समझदारी, सोच और कई सारी चीज़ें थोड़ी देर के बातचीत में ही क्लियर हो जाती हैं।
* कभी-कभार सरप्राइज भी दें : बिना बात किए, बिना मिले किसी भी रिलेशनशिप को लंबे समय तक चला पाना मुमकिन नहीं क्योंकि कुछ वक्त बाद ये मजबूरी बनकर रह जाता है। रिलेशनशिप भले ही लॉन्ग डिस्टेंस वाला है लेकिन एक-दूसरे से मिलने के लिए टाइम निकालें। पार्टनर को भी अच्छा लगेगा साथ ही आपके लिए भी ये डिसीजन लेना आसान हो जाएगा कि ये और कितने दिन चल पाएगा।
* हैप्पी एंडिंग के लिए हमेशा तैयार रहें : बहुत ज्यादा दिनों तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रह पाना पॉसिबल नहीं होता। एक वक्त बाद पार्टनर को कमिटमेंट्स की जरूरत होती है अगर रिलेशनशिप को आगे बढाना चाहते हैं तो। लेकिन पार्टनर की तरफ से किसी तरह की कोई उम्मीद और सीरियसनेस नजर नहीं आ रही तो खुशी-खुशी इसकी हैपी एंडिंग कर देना ही बेहतर है।