ये कुछ बाते बना सकती है आपकी लोंग ड्राइव को हमेशा के लिए यादगार, पढ़िए

आप अपनी गाड़ी से कहीं दूर किसी दूर की जगह पर जाना चाहते हैं और लोंग ड्राइव का मजा लेना चाहते हैं। अगर हां तो टायर पंक्चर, ब्रेकडाउन, लॉन्ग ड्राइव की थकान और ट्रैफिक जाम- ये ऐसी बातें हैं, जो आपके सफर का मजा किरकिरा कर सकती हैं। हालांकि पहले से तैयारी कर लें तो परेशानियों से बचा जा सकता है। लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले आपको यह पता होना जरूरी है कि आपकी कार लॉन्ग ड्राइव पर जाने लायक है या नहीं। इस तरह आप सफर के दौरान सुरक्षित और चिंतामुक्त ड्राइविंग का आनंद ले सकते हैं। तो आइये जानें लोंग ड्राइव पर जाने से पहले ध्यान देने वाली कुछ बातों के बारे में।

# कार में रखें ये चीजें: पंक्चर रिपेयर किट, एयर पंप, पेट्रोल कैन और बाकी स्पेयर पार्ट्स साथ रखें। इसके अलावा, कार के लिए जंप स्टार्ट केबल (कार स्टार्ट न होने पर), टो रोप (किसी और गाड़ी से अपनी कार खिंचवाने के लिए), क्लच वायर, हेडलाइट बल्ब, ब्रेक वायर, इंजन ऑयल, डिस्क ब्रेक ऑयल, प्लायर, स्क्रू ड्राइवर, रेंच भी रखें।

# फर्स्ट long drive जाने से पहले अपने गाड़ी की हेल्थ चेकअप करा ले साथ ही गाड़ी के स्पेयर टायर की भी चेक करा लें।

# जब भी आप यात्रा पर निकलें तो खुद को हाइड्रेटेड रखनें की कोशिश करें। अर्थात अपने शरीर में पानी के संतुलन को बनायें रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में द्रव्य पदार्थ का सेवन करें। यात्रा के दौरान पानी, कॉफी, और चाय आदी का सेवन करतें रहें। यह आपको यात्रा के समय स्फूर्ति प्रदान करेगा।

# ड्राइवर को नींद आ जाना अपने देश में सड़क हादसों के प्रमुख कारणों में से एक है। दिमाग थका हो तो फैसला लेने में वक्त लगता है जबकि हाइवे पर तेज रफ्तार के साथ जरूरी है फौरन फैसला लेने की क्षमता। यह तभी मुमकिन है, जब आपका तन और मन फ्रेश होगा। इसलिए सफर से पहले और बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें। यह आदत आपकी और गाड़ी की सेहत को बनाए रखेगी।

# रेडिएटर में भरा लिक्विड कूलिंग सिस्टम को सही से काम करवाता है और साथ ही ये ऐंटीफ्रीज की भूमिका भी निभाता है। कार पार्ट्स की रिप्लेसमेंट के समय इनका भी ध्यान रखें। इसका लेवल नियमित तौर पर जांचते रहें। साथ ही इसकी साफ-सफाई का भी ध्यान रखें और लगभग हर दो सालों में इसे चेंज कराते रहें।

# गाड़ी के सभी important कागजात और road side assistance ( अगर आपके पास रोड साइड असिस्टेंस हो तो ) की हेल्पलाइन नंबर रख लें।

# लोग लांग ड्राइव पर जातें समय शराब आदि का सेवन करतें है। आपको बता दें कि ऐसा करना बहुत ही खतरनाक होता है। विशेषकर जब आप वाहन चला रहें हो तो शराब का कत्तई सेवन न करें। आप इस बात का ध्यान रखें कि, आप के साथ कई और जिंदगीयां भी जुड़ी हुई है।