शादी के बाद हर लड़की की जिंदगी में कई बदलाव होते हैं और वह एक बेटी से बहु में बदल जाती हैं। हांलाकि उस घर में भी उसे बेटी बनाकर रखा जाता हैं, लेकिन कई ऐसे मौके आते हैं जब लड़की को ससुराल में एडजेस्ट करना पड़ता हैं। इसी के साथ कई मौके ऐसे भी आ जाते है जब लडकियों के लिए Embarrassing होते हैं और उनके लिए शर्मिंदा होना पड़ता हैं। तो आइये जानते है शादीशुदा लड़कियों की जिंदगी के ऐसे पलों के बारे में।
* मैं कुछ भी गड़बड़ी नहीं कर सकती शादी के बाद नए लोगों के बीच लड़की गैस पास करते हुए काफी अनकंफर्टेबल महसूस करती है। इस काम के लिए या तो उसे सभी के सोने का इंतजार करना पड़ता है या वॉशरूम में जाना पड़ता है।
* शादी के बाद किचन में पहला कदम कई लड़कियों को खाना पकाने से काफी नफरत होती है और केवल सिंपल डिशेज बनाना ही जानती है। जब शादी के बाद पहली बार किचन में प्रवेश के दौरान मीठे में कुछ स्पैशल बनाने के कहा जाता है तो परेशानी बढ़ जाती है। यहीं चिंता लगी रही कि कहीं कुछ गड़़बड़ या स्वाद बुरा न हो जाए।
* संबंध बनाते समय शादी के बाद कुछ लड़कियों को पहली बार संबंध बनाते समय काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है क्योंकि पहली बार किसी का स्पर्श उसके साथ हो रहा होता, ऐसे में वह खुद को अनकंफर्टेबल महसूस करती है।
* लॉन्जरी धोते समय शादी के पहले महीने में कुछ लड़कियां अपनी लॉन्जरी या अंडरगार्मेंट्स को धोने के बाद रात को रूम में ही उन्हें सुखाने लग जाती है क्योंकि वह नहीं चाहती कि कोई उससे लॉन्जरी के ब्रांड व कलर के बारे में सवाल करें। ये सब बाते उसे काफी शर्मिंदा करती हैं।
* शादी की रात ससुराल को फेस करना अपनी शादी की पहली रात हर लड़की को काफी शर्मिंदगी भरी लगती है क्योंकि इस दिन कजिन व रिश्तेदारों जॉक्स व ठिठोली कर रहे होते हैं। ज्यादा शर्मिंदगी तब महसूस होती है जब सासु मां कहती है कि जल्दी से पोता-पोती का मुंह दिखा दो और सामने पति बैठा होता है।
* पहला ड्रिंकिंग सीजन अगर ससुराल वाले किसी फंक्शन या घर में एक-साथ ड्रिंक करते है तो अगले दिन उन्हें फेस करना मुश्किल हो जाता है। कई बार ड्रिंक करने के बाद आप या वो ऐसा कुछ बोल देते हैं, जिसके कारण एक-दूसरे से नजरे नहीं मिलाई जाती।