अगर आपको किसी रिश्तें में बनी दरार को मिटाना है तो होली (Holi 2020) से अच्छा दिन आपको नहीं मिलेगा। लेकिन होली खेलने के दौरान कई बार हम अनजाने में ऐसी गलतियां कर जाते है जिसकी वजह से रिश्तों में दरार बन जाती है। इसलिए खोली खेलने से पहले इन बातों का हमें ध्यान में रखना चाहिए वरना अगर होली की मस्ती में अगर आप ये गलतियां कर बैठेंगे तो रिश्तों को जोड़ने वाली होली रिश्तों को तोड़ देगी।
रंग खेलने में जबरदस्तीहोली रंगों का त्यौहार है। इस दिन सब लोग एक दूसरे को रंग लगाते है लेकिन ऐसा नहीं कि सभी लोगों को रंगों से खेलना पसंद हो। कलर्स से खेलना न पसंद करने वालों के पास इसके लिए कई कारण हो सकते हैं, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी नहीं है लेकिन उनके रंग से नहीं खेलने के फैसले का सम्मान करना आपके लिए बेहद जरूरी है। अगर आप सामने वाले के मना करने के बावजूद जबरन उन पर रंग लगायेंगे तो उनका बुरा भी लग सकता है। ऐसे में आपके और सामने वाले के रिश्तों पर बुरा असर पड़ सकता है।
भांग या नशे से जुड़ी चीजें लेनाहोली के दिन कई बार लोग भांग और शराब का अधिक सेवन कर लेते है। जिसकी वजह से उन्हें पता नहीं लगता कि वह क्या कर रहे है। ऐसे में कई बार वे ऐसी हरकत कर जाते हैं कि वह दूसरे व्यक्ति को नागवार गुजरती है। इस स्थिति में कई बार मामला ज्यादा गरमा जाता है। जिसकी वजह से रिश्तें टूटने की नौबत आ जाती है। इसलिए बेहतर येही है कि इस दिन को इन सब चींजों से दूर रहे।
रंग लगाने के दौरान सीमा लांघनाआप होली के दौरान दूसरों को रंग लगाए लेकिन सीमा में रह कर। यहां सीमा में रहने का अर्थ है शरीर पर किसी भी ऐसी जगह कलर न लगाना जहां सामने वाले को बुरा लग जाए। दरअसल, कई बार देखा जाता है कि कलर लगाने के नाम पर कई बार लोग महिलाओं के शरीर को जहां चाहे टच कर देते हैं, ऐसा करना उनका पसंद नहीं आता। ऐसे में कई बार माहौल लड़ाई का भी बन जाता है। ऐसे में ध्यान रखे कि होली खेलते वक्त हम दूसरों के शरीर को जहां चाहे टच ना करे।
ठंडाई या अन्य ड्रिंक में मिलावट कर देनाहोली के दिन मस्ती की भरमार होती है ऐसे में ठंडाई या अन्य ड्रिंक का सेवन जोरों पर होता है। ऐसे में कई बार मस्ती में लोग ठंडाई या कोल्ड ड्रिंक में शराब मिला देते है। इसे पीने के बाद जो होता है उसे ड्रिंक मिलाने वाले मजे के रूप में लेते हैं। हालांकि, यह तय है कि ये चीजें किसी भी तरह से मजा नहीं है बल्कि यह वह रास्ता है जिसमें सामने वाले को धोखा देते हुए व्यक्ति बने हुए रिश्ते को कड़वाहट से भर देता है।
पानी के टब में फेंकना होली के दिन रंगों के साथ-साथ पानी का इस्तेमाल भी जोरों पर होता है। ऐसे में होली पार्टी में वॉटर टब भी होते हैं। इन टब में वैसे तो साफ पानी होता है लेकिन बाद में यह कलर्स के कारण रंगीन पानी बन जाता है। लोग अक्सर फन के नाम पर खुद तो इसमें कूदते ही हैं साथ ही में अपने किसी दोस्त को भी जबरन इसमें फेंक देते हैं। ऐसा करना अक्सर लोगों को बुरा लग जाता है। ऐसे में अगर कोई टब में जाने को लेकर असहज हो तो जबरदस्ती न करें। जबरदस्ती करना सामने वाले को बुरा लग सकता है और आपके रिश्तों के लिए ये हानिकारक साबित हो सकता है।