किस अर्थात चुम्बन प्यार करने का एक तरीका होता हैं, जो कि दो प्यार करने वाले एक-दुसरे के प्रति भावुक होकर करते हैं। किस का एक अच्छे रिलेशनशिप में बहुत बड़ा महत्व हैं। क्योंकि इंटिमेसी की शुरुआत किस के साथ ही होती हैं। अगर आपका शुरुआत ही सही नहीं रही तो आगे के काम बिगड़ने में समय नहीं लगता। इसलिए आपका किस पर्फेक्ट और अच्छे से होना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस करते समय ध्यान रखने वाली बातें ताकि आपको कभी इस परेशानी का सामना न करना पड़ें।
* अगर आप किसी रिलेशनशिप मे हो तो सबसे पहले आपको किस के लिए प्रिपेयर होना चाहिए। क्योंकि एक तरीके से किया हुआ किस हमेशा यादगार रहता है। माना की सबका अपना अपना तरीका होता है पर सही तरीके से किया हुआ किस आपको ज़्यादा अच्छी फीलिंग देगा। अगर आप लड़की हो तो अच्छी स्मेल वाली लिपिस्टिक लगाए और अगर आप लड़का हो तो माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल कर सकते हो।
* जब आप अपने पार्ट्नर को किस कर रहे हो तो किसी और चीज़ के बारे मे ना सोचे। जब आपके लिप्स आपके पार्ट्नर के लिप्स को टच कर रहे हो तब आप किसी भी अधूरे काम के बारे ना सोचे। साथ ही यह भी ना सोचे की अब आगे क्या करना है। ऐसे मे आप बहूत ज्यादा नर्वस हो सकते है, तो रिलेक्स फील करें।
* किस करने के लिए कोई एकांत सी जगह चाहिए होती है आप भीड़ वाली जगह पर किस नही कर सकते क्योंकि आप शरम करोगे। जब आपको किस करने का मन हो तो एसी जगह पर जाए जहा चारो तरफ शांति हो, ऐसे मे आपकी तल्लीनता बनी रहेगी।
* हलकी कोशिश करे की आराम से चुंबन करे और एक्सप्रेसिव रहे। अपने पार्ट्नर की गर्दन को पीछे या साइड से आराम से पकड़े। अगर आप चाहे तो पार्ट्नर को कमर से भी पकड़ सकते है। किस्सिंग के दौरान उनके चेहरे पर उंगलिया फिराए। उससे उनको और भी प्यारी फीलिंग होगी।
* यहा पर आपको दाँतों का इस्तेमाल इसलिए बताया है की जब आप किस करते हो तो अपने पार्ट्नर के होठो को दांत के साथ प्यार से दबाये, ऐसे मे आपको अलग सी फीलिंग महसूस होयगी। ज़्यादातर पार्ट्नर दांत का इस्तेमाल नही करते है, शायद उन्हे अजीब सा लगता हो।
* किस करने के लिए हमेशा अपने सर को थोडा मोड़ना पड़ता है तभी किस अच्छे तरीके से होता है। एक ही पोज़िशन पर किस करने से फीलिंग तो अच्छी आती है लेकिन अगर आपको और भी ज़्यादा अच्छी फीलिंग चाहिए तो अपने हेड पोज़िशन को बार बार चेंज करते रहे।
* महिलाओ के कान के नीचे का भाग बहुत ही सेन्सिटिव होता है और उत्तेजान पेदा करने वाला होता है। उस जगह पर किस करना महिलाओ को बहुत पसंद आता है।
* ध्यान रहे की, अगर आपके मूह से स्मेल आ रही है तो किस आपके पार्ट्नर के लिए सज़ा बन जायेगी। इसलिए किस्सिंग से पहले डेंटल हाइजीन का ध्यान रहे।
* जब आपको लगे की बस अब हो चुका है तो आराम से अपने आप को धीरे से पीछे कर ले और रिलेक्स हो जाये। किस करने के बाद आपके दिमाग़ मे और बहुत से ख्याल आएँगे तो इन ख्यालों को मन मे ही रहने दे।