खेल-खेल में छोटे बच्चों के लिए खतरा बन सकती हैं ये 5 चीजें, रखें उनकी पहुंच से दूर

जब भी कभी घर में नया मेहमान आता हैं अर्थात कोई नवजात बच्चा आता हैं और जब वह घूमने-फिरने लगता हैं तो पेरेंट्स उसकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हैं कि कहीं उसे कोई चोट नहीं लग जाए। देखा जाता हैं कि बच्चे घूमते-घूमते अपने आसपास की कुछ चीजों को मुंह में ले लेते हैं। अक्सर बच्चे खिलौने से हटकर आम जीवन में काम आने वाली चीजें मुंह में लेते हैं। ऐसे में पेरेंट्स को ख्याल रखने की जरूरत हैं कि उनके हाथ कोई ऐसी चीज ना लग जाए जो उनको नुकसान पहुंचा दे। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बच्चों की पहुंच से दूर ही रखना चाहिए। तो आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में...


सेल फोन

आजकल छोटे बच्चे भी सेल फोन को लेकर काफी उत्साहित रहते है और किसी के हाथ में फोन देखकर उससे लेने या खेलने का प्रयास करते हैं। सेल फोन को कहीं पर भी रखे जाने के कारण और हाथों के संपर्क में आने पर इसमें कीटाणु के पनपने की संभावना बनी रहती है। कई बार बच्चे सेल फोन को मुंह में ले लेते हैं, जिससे नुकसान हो सकता है। इसके अलावा अगर आप बच्चे की जिद्द के कारण उन्हें खाते समय या रोते वक्त फोन देते हैं, तो ये उनकी आंखों को कमजोर बना सकता है। कोशिश करें कि उन्हें खिलाते समय या रोने पर उनसे बात करें या खुद खेलने की कोशिश करें।

टीवी रिमोट

बच्चे टीवी रिमोट के रंगीन बटन को देखकर काफी उत्साहित होते हैं। वह रिमोट को अपने हाथों में पकड़ने की कोशिश करते है और आपको भी बच्चे के हाथ में रिमोट देने में कोई नुकसान नजर नहीं आता है लेकिन आपको बता दें कि बच्चे हर चीज को सबसे पहले अपने मुँह में लेने की कोशिश करते हैं और रिमोट हाथ में आने पर वे इसे भी लगातार चबाते हैं। इससे बैटरी मुँह में डालने या इसके छोटे-छोटे बटन निगलने का खतरा रहता है। रिमोट चबाने के कारण टूटकर निकलने वाले प्लास्टिक के छोटे टुकड़े भी बच्चे के लिए उतने ही खतरनाक हो सकते हैं और इससे बच्चे को चोकिंग होने का खतरा हो सकता है।

पेन और मार्कर

कई बार हम घर में पेन और मार्कर ईधर-उधर रखकर छोड़ देते हैं। ये उन घरेलू चीजों में से एक हैं, जिनका उपयोग बच्चों के लिए खिलौने के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि ये नॉन टॉक्सिक होते हैं, लेकिन इससे बच्चे को चोट लगने का खतरा रहता है, बच्चा पेन की निब से खुद को घायल कर सकता है या पेन से निकलने वाली स्याही बच्चे के मुंह में चली जाए, तो इससे बच्चे को नुकसान हो सकता है। कोशिश करें कि पेन और मार्कर जैसी चीजें हमेशा बच्चे से दूर रखें या ऊपर रखने का प्रयास करें।

चाबियां

चाबियों के खनकने की आवाज बच्चे को आकर्षित करती है और वह उनसे खेलने की कोशिश करते है। बच्चे खिलौने के रूप में चाबियों का सबसे आसानी से उपयोग कर सकते है इसलिए इसे हमेशा ऊपर या चाबियों की सही जगह पर रखें। दरअसल चाबियां पीतल से बनी होती हैं, जिनमें थोड़ी मात्रा में लेड मौजूद होता है। छोटे बच्चे ऐसी चीजें निगल सकते हैं, जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके अलावा चाबियों को चूसने के दौरान भी बच्चे के मुंह पर चोट लग सकती है। खेलते-खेलते बच्चा इसे कहीं फेंक भी सकता है, जिसके बाद इसे ढूंढना आपके लिए मुश्किल हो जाता है।