किसी भी रिलेशनशिप की मजबूती के लिए दोनों पार्टनर के बीच भरोसा और विश्वास होना बहुत जरूरी है। बेहतर रिलेशनशिप की नींव प्यार ही नहीं विश्वास और आपसी समझदारी पर भी टिकी होती है। लेकिन समय के साथ कई बार ऐसा होता हैं कि रिश्ते में शक अपनी जगह बना लेता हैं और भरोसे की दिवार को खोंखला कर देता हैं। समय रहते इसे शक को दूर नहीं किया जाए तो रिश्ते की दिवार को ढ़हने में समय नहीं लगता हैं। हम आपको कुछ ऐसी बातें या संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ये दर्शाते हैं कि आपके पार्टनर का आप पर विश्वास कम हो रहा है और वो शक करने लगा हैं। आइये जानते हैं इन सनेतों के बारे में...
फोन को चेक करनाजिस रिलेशनशिप में कोई व्यक्ति अपने पार्टनर का फोन हर समय चेक करता रहता है, हो सकता है कि उस रिलेशनशिप में विश्वास की कमी हो। फोन में मैसेज, लोकेशन या डाटा को चेक करना एक बैड बिहेवियर की निशानी होती है, लेकिन ये तरीका पार्टनर से बीच एक अजीब सी दूरी के होने का संकेत भी हो सकता है।
हर बार एक ही सवालकपल के बीच में व्यक्ति अपने पार्टनर से एक ही मुद्दे पर बार-बार एक ही सवाल करता है, तो इससे भी जाहिर होता है कि रिश्ते में भरोसे की कमी है। पार्टनर से एक ही मुद्दे पर बार-बार बहस दर्शाती है कि आपको उस पर विश्वास नहीं है।
पार्टनर का बदलता व्यवहार
कई बार रिश्ते की शुरुआत में पार्टनर जैसा आपके साथ बर्ताव करते हैं, कई सालों के रिलेशनशिप में उसी व्यवहार में थोड़ा बदलाव आ जाता है लेकिन अगर ये बदलाव बहुत ज्यादा नकारात्मक होने लगे तो पार्टनर से सतर्क रहना जरूरी हो जाता है। जिन बातों पर पार्टनर पहले खुश हुआ करते हैं, बाद में नाराज होने लगे। आपकी पसंद नापसंद को इग्नोर करने लगे तो समझ लें की पार्टनर आप पर शक करने लगा हैं।
फंसाने वाले सवाल करनाकभी-कभी जब आपका पार्टनर आपसे इतने सवाल पूछे कि कि आप खुद को फंसा हुआ अनुभव करें तो ये शक करने का कारण हो सकता है। मसलन ‘मैंने सोचा था कि आप काम से सीधे घर आ रहे थे, लेकिन आपको केवल 15 मिनट की ड्राइविंग की जगह घंटों लग गए। आप कहां गए थे।
सोशल लाइफ से दिक्कतअगर आपका पार्टनर आपकी सोशल लाइफ को लेकर आपको हर समय ताने मारता है, तो हो सकता है कि वह आपके ऊपर पूरा विश्वास नहीं करता है। दोस्तों से कनेक्ट होने पर झगड़े करना या किसी से मिलने पर लगातार फोन या मैसेज करना भी रिलेशनशिप में विश्वास न होने के उदाहरण होते हैं। इस तरह का रिश्ता टॉक्सिक सिचुएशन को हर समय फेस करता है।
कॉल ना उठाने पर उत्तेजित हो जानाअगर आप उनके बिना कहीं गए हैं और बिजी होने की वजह से कॉल या उनके मैसेज का जवाब नहीं दे पा रहे तो वे परेशान हो जाते हैं। यही नहीं वे उत्तेजना में कुछ भी कहने लगते हैं। यह दर्शाता है कि आप पर उनको भरोसा नहीं है और वे आप पर शक की नजर से देख रहे हैं।