जहां प्यार होता है वहां तकरार भी होती है, यह हर रिश्ते की कहानी हैं। रिश्ते में रूठना-मनाना लगा रहता है और ऐसे में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब किसी एक पार्टनर को दूसरे से माफी मांगनी पड़ती हैं। परिवार हो या दोस्त, जीवन साथी हो या कोई अनजान व्यक्ति, जब लोग गलती करते हैं तो उसके लिए पछतावा करते हुए माफी मांगना जायज हैं। लेकिन, माफी मांगने का अंदाज भी बहुत मायने रखता हैं। गलत तरीके से माफी मांगने पर बात बनने की जगह बिगड़ सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको सॉरी बोलने के दौरान की जाने वाली उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिश्ते पर भारी पड़ सकती है। आइये जानते हैं इनके बारे में...
जरूरत से ज्यादा माफी मांगनाअगर आपने अपनी गलतियों को माना है और सॉरी बोल रहे हैं तो सही तरीके से माफी मांंगे। ऐसा करने से आपका पार्टनर आपको माफ कर देगा, लेकिन अगर आप हर वक्त उन गलतियों को लेकर बात कर रहे हैं तो यह किसी को भी आहत कर सकता है। उसे यह लग सकता है कि आप उसे अच्छा महसूस कराने के लिए बस कहने के लिए माफी मांग रहे हैं। इसलिए ऐसी गलती बिलकुल ना करें।
माफी मांगते समय न लगाएं इल्जामइस बात का जरुर ध्यान रखें कि माफी मांगते समय अपने पार्टनर में किसी भी तरह का इल्जाम न लगाएं। जिससे कि उन्हें मानना मुश्किल हो जाएं। कई लोगों की आदतें होती है सॉरी तो बोलते है लेकिन साथ में यह भी बोलते है कि शुरुआत तुमने की थी। जिसके कारण बात इतनी बढ़ गई। यह आपके लिए खतरे से खाली नहीं जाएगा।
बनावटी माफी मांगनाजब आप किसी से माफी मांगे तो सामने वाले को आपकी ईमानदारी और सच्चाई दिखनी चाहिए। ऐसी न हो कि आप सॉरी तो बोल रहे हों लेकिन आपकी माफी उसे दिखावे की लगे। कई कपल्स में देखने को मिलता है कि वह अपने पार्टनर को जताते हैं कि भले ही उन्हें रिश्ते की परवाह न हो लेकिन वह सॉरी बोलकर मामले को सॉल्व कर रहे हैं। माफी को पछतावे के तरह दिखाएं, अहसान की तरह नहीं।
लेकिन शब्द का प्रयोगअगर आप माफी मांगने के साथ ही ‘लेकिन’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह मैसेज देगा कि आप अपनी गलतियों को सही बताने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए कभी भी माफी मांगते वक्त सॉरी के साथ ‘लेकिन’ शब्द का इस्तेमाल ना करें।
डिजिटल माफीमाफी मांगने के लिए काफी हिम्मत चाहिए। गलती के बाद पछतावा होने पर पार्टनर से आमने सामने माफी मांग कर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें। लेकिन इन दिनों लोग आसानी से माफी मांग लेते हैं, इसके लिए उन्हें सामने वाले को फेस भी नहीं करना पड़ता। काॅल या वाॅट्सऐप के जरिए लोग सॉरी बोल देते हैं। अगर आप भी पार्टनर से या किसी भी व्यक्ति से माफी मांग रहे हैं तो खुद से सामने जाकर माफी मांगें। इससे आपकी माफी का उन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
रौब में माफी मांगनाकई बार लोगों के माफी मांगने का तरीका ऐसा होता है, जो ये जाहिर करता है कि आप अपनी गलती नहीं मान रहे, लेकिन फिर भी अगर सामने वाले का दिल दुखा हो तो माफी कर दें। इस तरह की रौबदार माफी मांगने से आपका पार्टनर भड़क सकता है। आप भले ही उनके लिए माफी मांग रहे हैं, लेकिन इससे वह इम्प्रेस नहीं होते, बल्कि आप अपनी गलती नहीं मान रहे, इससे वह आपसे अधिक नाराज हो जाते हैं और बात बिगड़ने लगती है।
गोल मोल बातें न करेंमाफी का बेस सिर्फ सुलह होना चाहिए ज्यादा लंबी या गोल मोल बातें न करें। इससे सामने वाले को आपकी माफी मांगने की भावनाएं दिखाई नहीं देंगी। प्यार से भरे शब्दों का इस्तेमाल करके अपनी गलती को मानें और उसके लिए माफी मांगे।
झूठ का सहारा न लेंमाफी मांगने के लिए झूठ का सहारा न लें। जिससे माफी मांग रहें हैं उसे सही रुप से बताएं कि आप क्यों अपनी गलती मान रहे हैं। इससे उन्हें आपको माफ करने में मुश्किल नहीं होगी। खुद को बेकसूर जताने के लिए झूठी कहानी न बुने ऐसा करने से आप रिश्ते को बचाने का आखिरी मौका भी गवां सकते हैं।