खुशहाल शादीशुदा जिदंगी को बर्बाद कर सकती हैं ये गलतियाँ, ना आने दे इन्हें अपने रिश्ते के बीच

शादी किसी भी व्यक्ति की जिंदगी का सबसे बड़ा और अहम फैसला होता हैं। इस बंधन में बंधने के बाद व्यक्ति को अपनी जिंदगी में संतुलन बनाए रखना होता हैं ताकि इस रिश्ते की गाडी अच्छे से चल सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिश्तों में हुई कुछ गलतियां खुशहाल शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर सकती हैं। आज हम आपको उन्हीं गलतियों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें कभी भी अपने रिश्ते के बीच नहीं आने देने चाहिए। तो आइये जानते है रिश्तों में होने वाली इन गलतियों के बारे में।

न थोपें अपनी मर्जी
किसी भी फंक्शन पर जाने से पहले या वहां पर हम अपने परिवार के किसी भी सदस्य पर अपनी मर्जी नहीं थोपते हैं। उन्हें कभी भी अपनी पसंद के कपड़े पहने के लिए नहीं कहते है तो यह उम्मीद अपने जीवनसाथी से क्यों कर रहे हैं। अपने जीवनसाथी को वहीं पहने दें जो वह पहना चाहते हैं।

मत बोले भला बुरा
कभी भी हम अपने दोस्तों पर तैयार होने के समय को लेकर टिप्पनी नही करते है। उनके साथ किसी भी तरह का मजाक करने से पहले सोचते है तो ऐसी टिप्पणी करने से पहले पत्नी के के समय क्यों नही सोचते है। पत्नी को पब्लिक या वैसे क्यों भाल बुरा बोल देते हैं।

रिश्ते को दो स्पेस
शादी से पहले खुद को काम में व्यस्त रखने वाली महिला शादी के बाद हर काम के लिए पति का इंतजार करती हैं। तब वह लगातार ' कहां हो, कब आना ' जैसी बातें। यह आपके रिश्तें की स्पेस को खत्म कर देती है। उनकी मर्जी व समय का महत्व समझते हुए उन्हें अपना समय भी व्यतीत करने दें। खुद की लाइफ में कुछ समय खुद को दें।

न भूले सलीका व समझौता करना
शादी से पहले हम अपने परिवार व दोस्तों के साथ सलीके से रहते है, उनकी बातों से समझौता करता है। वहीं शादी के बाद जीवनसाथी के साथ इन बातों को भूल जाते है।

न करें इंकार
अक्सर शादी से पहले बहन, भाई, भाभी, पिता, मां कोई भी मदद के लिए कहता तो कभी मना नही करते थे। वहीं अगर जीवनसाथी बोल दें तो उन्हें मना कर देते है और कहते है कि खुद कर लें। अगर काम में शादी से पहले मदद कर सकते है तो शादी के बाद भी कर सकते हैं।