पति-पत्नी के बीच नोकझोंक या छोटे-मोटे झगड़े अच्छे हैं, क्योंकि कहा जाता है कि इससे प्यार बढ़ता है। जब हम प्यार के रिश्ते में बंधते हैं, तो काफी खुश होते हैं और अपने पार्टनर संग ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं, उनकी इज्जत करते हैं जिससे दोनों के बीच प्यार और गहरा होता है। पति और पत्नी हमेशा से ही एक सलाहकार की भूमिका में होते हैं, लेकिन जब दोनों में से कोई आलोचक की भूमिका में निभाता है तो यह उनके रिश्ते पर बहुत दबाव डालता है। कई बार ऐसे हालात पनप जाते हैं कि बात-बात में हंसता-खेलता परिवार बिखरने की कगार पर आ जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको पति-पत्नी की उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके रिश्ते को तलक के लिए कोर्ट की दहलीज तक पहुंच जाता है।
आए दिन ताने मारनामजाक भी एक हद तक किया जाए, तो सही रहता है। ठीक ऐसे ही ताने हैं, जो आप तो अपने पार्टनर को मार देते हैं, लेकिन हो सकता है कि उन्हें इस पर गुस्सा आए और आगे चलकर यही बात बड़ा रूप ले ले। इसलिए कभी भी किसी भी बात को लेकर अपने पार्टनर को ताने ने मारें, बल्कि आपके मन में कुछ है तो दोनों बैठकर बात करें।
अचानक झूठ बोलना शुरु कर देनाकई लोग होते हैं, जो पहले तो हमेशा अपने पार्टनर को हर बात बताते हैं और हमेशा उनसे सच भी बोलते हैं। लेकिन कुछ समय बाद किसी की संगत में आकर या किसी अन्य कारण से वो झूठ बोलना शुरू कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका झूठ आपके रिश्ते में जहर घोलने का काम करता है। इसलिए झूठ बोलने से बचें।
बैचलर लाइफ को भूल जाएंलेटनाइट पार्टी करना, देर से घर आना, दोस्तों के साथ खूब वक्त बिताना ये ऐसी कुछ बातें हैं जो बैचलर लाइफ में हर किसी के साथ लगी ही रहती हैं। लेकिन शादी होने के बाद हर पति-पत्नी को ये समझना चाहिए कि वह अब बैचलर नहीं हैं, अब उनके साथ कोई और भी है जो इस समय घर बैठकर उनका इंतजार कर रहा है। कई बार ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर महिलाएं पत्नी के रूप में अपनी नई भूमिका निभाने के लिए जल्द से जल्द तैयार हो जाती हैं, वहीं महिलाओं के अपेक्षा पुरुषों को अपनी शादीशुदा लाइफ में तालमेल बिठाने में थोड़ा वक्त लगता है।
बातें छुपाकर रखनाकिसी भी रिश्ते को ये शोभा नहीं देता कि वो अपने पार्टनर से बातें छुपाएं। उदाहरण के लिए आपने अपने पार्टनर को कहा है कि आप किसी भी तरह का नशा नहीं करते हैं और आप उनके पीठ-पीछे धूम्रपान या अल्कोहल या फिर दोनों का सेवन करते हैं। लेकिन सोचिए जब ये बात आपके पार्टनर को पता चलेगी, तो उनके विश्वास को कितनी ठेस पहुंचेगी। इसलिए बातें छुपाने की जगह बताना सीखिए।
पार्टनर के घर वालों को बुरा-भला कहनामाना पार्टनर्स के बीच लड़ाई-झगड़े होते हैं, लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं कि आप अपने पार्टनर के परिवार वालों के बारे में भला-बुरा कहें। ऐसा करने से रिश्ता बिगड़ता है और उसमें कई बार दरारें तक आ जाती हैं जो आगे चलकर रिश्ता बिखरने के रूप में सामने आती हैं। इसलिए अपने झगड़े में पार्टनर के परिवार को न लाना ही बेहतर विकल्प है।
एक-दूसरे की बातों को इग्नोर करनासही मायने में कहें तो कई बार एक-दूसरे की बातों को इग्नोर करने से भी पति-पत्नी का रिश्ता ख़राब हो जाता है। ऐसे में दोनों को एक-दूसरे की बात सुनने और समझने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसा करने से आप दोनों के बीच का रिश्ता खराब होने से बच जाता है, अन्यथा आप दोनों झगड़ते ही रहेंगे। एक शादीशुदा रिश्ते की गाड़ी तभी चलती है जब उसमें प्यार और सामंजस्य का भाव हो।