शादी किसी की भी जिंदगी का दूसरा पड़ाव माना जाता हैं जिसके बाद जिंदगी में कई बदलाव आते हैं। शादी दो लोगों और उनके परिवारों के जीवन को एक दूसरे से जोड़ देता है। भारतीय संस्कृति में शादी को भाग्य और जन्मों का साथ माना जाता है। शादी के बाद कपल एक-दूसरे को समझने की कोशिश करता है, तो साथ ही में अपने अंदर कुछ बदलाव भी लाते है ताकि रिश्ते में मधुरता बनी रहे। हांलाकि खुद को पूरा बदलक्र अपना वजूद खो देना भी शादी नहीं हैं। लेकिन कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो आपके रिश्ते के बीच झगड़े का कारण बनती हैं और इसे बर्बाद कर सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी दिनचर्या या फिर रहन-सहन का हिस्सा होती हैं, लेकिन शादी के बाद इनमें से कुछ को छोड़ देना ही रिलेशनशिप के लिहाज से बेहतर होता है।
पार्टनर की हमेशा आलोचना करना
अक्सर रिलेशनशिप में पार्टनर अपने साथी की हर छोटी छोटी बात पर उनकी आलोचना करते हैं। हर बात पर रोकते टोकते हैं। उन्हें लगता है कि पार्टनर की आदत उनके मुताबिक हो, जिसे लेकर वह उनकी गलतियां निकालते रहते हैं। अगर पार्टनर कभी कभी ऐसा करता है तो उसे अनदेखा किया जा सकता है लेकिन अगर यह उनकी आदत का हिस्सा है तो उनका रिश्ता बिगड़ सकता है।
जीवनसाथी की बुराई करना
किसी दोस्त या रिश्तेदार से अपने जीवनसाथी की बुराई करना आपके शादीशुदा जीवन के लिए खतरे की घंटी है। इससे साथी के मन में आपके प्रति खटास पैदा होगी साथ ही वो आपसे कभी अपने मन की बात भी नहीं शेयर कर पाएगा। अगर आपको साथी की कोई आदत बुरी लगती है तो प्यार से उसे इस बारे में बता सकते हैं। इससे उनके मन को ठेस भी नहीं पहुंचेगी और आप दोनों के बीच प्रेम भाव भी बना रहेगा।
दूसरों से पार्टनर की तुलना करना
किसी भी शख्स को यह पसंद नहीं होता कि उनका पार्टनर दूसरों से उनकी तुलना करें। पर अक्सर ऐसा होता है कि पार्टनर अपने दोस्त या उनके पार्टनर से अपने साथी की तुलना करते हैं। वह अपने भाई/बहन के पार्टनर या रिश्तेदार से भी तुलना करते रहते हैं। लगातार इसी तरह से पार्टनर की तुलना दूसरों से करना उन्हें पसंद नहीं आता। साथी को यह महसूस हो सकता है कि आप उन्हें पसंद नहीं करते।
पार्टनर से बातचीत न करना
कपल्स के बीच बातचीत होना बहुत जरूरी है। भले ही आप कितने भी रिजर्व टाइप हों लेकिन अगर आप अपने पार्टनर से खुल कर अपने दिल की बात नहीं कर पाते, उनके साथ अधिक बातचीत नहीं करते, तो पार्टनर आपसे असंतुष्ट हो सकता है। ऐसे में रिश्ता कमजोर होने लगता है।
सबके सामने पार्टनर को शर्मिंदा करना
कई बार लोगों की आदत होती है कि वह अपने पार्टनर का मजाक बनाते हैं। अक्सर वह अपने दोस्तों, परिवार या रिश्तेदारों के सामने मजाक मजाक में अपने पार्टनर को शर्मिंदा करते हैं। हो सकता है कि आपका इंटेंशन ऐसा न हो लेकिन आपकी इस आदत से पार्टनर को बुरा लग सकता है।
बदलने की कोशिश करना
यह एक बहुत ही ख़तरनाक आदत है। कभी-कभी तो लगता है कि लोग एक-दूसरे को सुधारने के मक़सद से ही शादी करते हैं, ख़ासकर नए शादीशुदा जोड़े, जो सब कुछ अपने मुताबिक़ चाहते हैं। याद रहे, आपकी यह आदत पार्टनर को ग़ुस्सा दिलाने और चिड़चिड़ा बनाने के लिए काफ़ी है, जो आपके रिश्ते के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं। शादी का मतलब एक-दूसरे को अपने मुताबिक़ ढालना नहीं, बल्कि ज़रूरत के मुताबिक़ ढल जाना है। आपको यह बात समझनी होगी कि आप दोनों ही अब तक अलग-अलग माहौल में पले-बढ़े हैं, जिससे आपकी आदतें भी काफ़ी अलग हैं, पर इसका यह बिल्कुल मतलब नहीं कि आपकी आदतें अच्छी हैं और उनकी ग़लत। अपने रिश्ते को थोड़ा समय दें और एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें।
पार्टनर के परिवार की बुराई करना
अगर आप अपने पार्टनर के सामने उनके परिवार की बुराई करते हैं या नकारात्मक बातें करते हैं तो यह उन्हें बुरा लग सकता है। किसी भी शख्स को उनके परिवार के बारे में कुछ बुरा सुनना पसंद नहीं होता। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के माता, पिता या भाई-बहन को लेकर कुछ बुरा कहते हैं तो इससे आपके शादीशुदा रिश्ते पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
अपने वादे तोड़ना
अगर आपने अपने पार्टनर से कोई वादा किया है लेकिन उसे आप बाद में भूल जाते हैं या वादा तोड़ देते हैं तो पार्टनर को इस बात से नाराज हो सकती है। अगर एक बार ऐसा हुआ हो तब तो पार्टनर का गुस्सा या नाराजगी खत्म की जा सकती है लेकिन अगर आप हमेशा ही पार्टनर से किए वादों से मुकर जाते हैं तो उनका आपकी बातों पर विश्वास खत्म हो जाता है।
बातचीत से उठकर चले जाना
अक्सर पार्टनर्स अपनी बात कहकर, सामनेवाले की बात बिना सुने वहां से हट जाते हैं। उन्हें लगता है कि इससे वो बहस को टाल रहे हैं, पर वो यह नहीं जानते कि अपने पार्टनर को अपनी बात रखने का मौक़ा न देकर, वो उसके साथ ज़्यादती कर रहे हैं। ऐसा करने से पार्टनर को बुरा लग सकता है, जिससे वो अगली बार किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखना बंद कर सकता है। इससे रिश्ते में खटास आती है, जो आपके रिश्ते को बिगाड़ सकती है। पति-पत्नी के बीच यह एक नियम होना चाहिए कि जब भी एक किसी समस्या या मुद्दे पर अपनी बात रख रहा हो या सफ़ाई मांग रहा हो, तो दूसरा उसे सुनेगा और उस पर अपनी राय रखेगा और किसी भी हाल में वहां से उठकर नहीं जाएगा। यह नियम आपकी हर समस्या को सुलझा देगा। इस ख़्याल को दिमाग़ से निकाल दें कि उठकर चले जाने से आप बात को ख़त्म कर रहे हैं, बल्कि आप उसे और बढ़ा रहे हैं।