हर कोई अपनी लाइफ में एटिकेट्स के बेसिक रूल्स को जरूर फॉलो करता है। बातचीत करने के तरीके, कर्टसी और इमोशंस कंट्रोल जैसे कॉमन एटिकेट्स के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन आज हम आपको रिलेशनशिप से जुड़े कुछ एटिकेट्स बताने जा रहे हैं, जिसे हर लड़के को फॉलो करने चाहिए।
स्माइल करते रहनाअगर आपका दिन बुरा रहा है तो भी अपने पार्टनर के साथ नार्मल बिहेव करें। कोशिश करें कि आपके चेहरे पर हमेशा स्माइल हो। आपको खुश देखकर आपके पार्टनर का भी मूड अच्छा रहेगा।
स्नैक्स या फ़ूड ऑफर करना अगर आपने अपने पार्टनर को घर बुलाया है तो उसे स्नैक्स ऑफर करना न भूलें। इसके अलावा अगर आपका कोई फ्रेंड घर आया है तो उसे भी लंच ऑफर जरूर करें।
जरुरी बात करनाकभी भी सोशल मीडिया, फोन करके और टेक्स्ट मैसेज द्वारा कोई जरुरी बात ना करें। यह रूड बिहेवियर होता है। इसकी बजाए आप फेस टू फेस अपने पार्टनर को सारी बात बताकर करके आराम से बात करें।
डिनर प्लान हर लड़की चाहती है कि अगर वह अपने पार्टनर के साथ लंच या डिनर पर जाए तो वह उसके साथ एटिकेट्स दिखाएं। वह उसे चेयर ऑफर करने के साथ-साथ खाना ऑर्डर करने के लिए भी कहें।
फोन चेक करना कभी अपने पार्टनर से पूछे बिना उनका फोन चेक न करें। इसके अलावा अगर वह आपको कोई फोटो दिखा रही है तो उसे स्वाइप करके दूसरी फोटो देखने की कोशिश न करें। उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखें।