रिलेशनशिप में हमेशा ध्यान रखें ये 5 नियम, बनी रहेगी रिश्ते की मधुरता

पति-पत्नी के रिश्ते की ख़ूबसूरती तब और बढ़ जाती है, जब उसमें प्यार हर पल बना रहे , आज की भागदौड़भरी ज़िंदगी में सभी व्यस्त हैं, लेकिन कभी-कभी अपने इस रूटीन से बाहर निकलकर अपने रिश्ते को कुछ समय देना भी बहुत ज़रूरी है। यदि आप कुछ बातों पर ध्यान देते रहेंगे और उन पर अमल करते रहेंगे, तो न केवल आपका रिश्ता हमेशा नया बना रहेगा, बल्कि आपके रिश्ते की मधुरता भी हमेशा बनी रहेगी। यहां पर हम कुछ ऐसे नियम बताएगे, जिन्हें आप ताउम्र निभाएं, तो रिश्ते भी सदाबहार बने रहेंगे।

दिन की शुरुआत

ज्यादातर सुबह जब हम बिस्तर से उठते हैं, तब एक-दूसरे की ओर देखे बिना ही दिनभर की भागदौड़ में लग जाते हैं। लेकिन अब ऐसा न करें। अपने दिन की शुरुआत एक-दूसरे की तारीफ़ करके या एक प्यारी-सी मुस्कान के साथ करें। अपने साथी को ज़रूर बताएं कि उनके साथ यह सुबह कितनी सुहानी है। कभी भी दिन की शुरुआत किसी दुख-दर्द या शिकायतों के साथ न करें।

स्पर्श की भाषा

स्पर्श की भाषा बड़ी ही असरदार होती है। बड़ी से बड़ी बात भी स़िर्फ एक हल्की-सी छुअन से समझाई जा सकती है। कहने का मतलब यह है कि समय-समय पर अपने साथी को छूकर या उसका हाथ पकड़कर अपने प्यार का, अपने साथ होने का एहसास कराते रहें।दिन में कम से कम एक बार अपने साथी को गले ज़रूर लगाएं।

प्रेमी-प्रेमिका बनकर बिहेव करें

माना आपकी शादी को काफ़ी समय बीत चुका है, पर आपके रिश्ते में हमेशा तरोताज़गी बनी रहनी चाहिए। इसके लिए कभी-कभी पति-पत्नी की जगह प्रेमी-प्रेमिका बनकर बिहेव करें।अपने साथी के लिए लेट नाइट डेट प्लान करें। उसे खाना खिलाने के लिए किसी रेस्टोरेंट में लेकर जाएं। उपहार में फूल दें। याद रखें, इस तरह का रोमांस हमेशा आपके रिश्ते को तरोताज़ा रखेगा।

सेक्स लाइफ को प्राथमिकता दें

शादीशुदा ज़िंदगी का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है आपकी सेक्स लाइफ। अपनी सेक्स लाइफ को प्राथमिकता दें। इस बारे में चर्चा करने से हिचकिचाएं नहीं। किसी भी क़ीमत पर अपनी सेक्स लाइफ को नज़रअंदाज़ न करें। तो संकल्प करें कि आप अपनी सेक्स लाइफ को बदलावों के साथ बेहतर बनाएंगे।

क्वालिटी टाइम बिताएं

क्वालिटी टाइम वही समय है, जो आप हमेशा से एक-दूसरे के साथ बिताते आए हैं। बस, फ़र्क़ इतना ही है कि अब जब भी आप एक-दूसरे के साथ हों, तो स़िर्फ एक-दूसरे के साथ ही रहें। यानी जब आप अपने साथी के साथ हों, तो कंप्यूटर, लैपटॉप, टीवी, फोन आदि का इस्तेमाल न करें।