कोवीशील्ड की दूसरी डोज के लिए इन लोगों को नहीं करना होगा 84 दिन का इंतजार, 28 दिन बाद लगेगी वैक्सीन

कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन के अभियान को तेजी दी गई हैं। वैक्सीन में कोवीशील्ड भी लगाई जा रही हैं जिसके पहले और दूसरे डोज में 84 दिन का अंतर रखा गया हैं। लेकिन राजस्थान की राज्य सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक नियमों में बदलाव करते हुए कुछ लोगो को रियायत दी हैं जो कि 28 दिन बाद ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा सकते हैं। इनमें राज्य से नौकरी, जॉब या खेलकूद गतिविधियों के लिए विदेश जाना चाहता है उन्हें यह छूट प्रदान की हैं। 31 अगस्त से पहले विदेश जाने वाले ऐसे व्यक्ति जिनके कोरोना की वैक्सीन (कोवीशील्ड) की पहली डोज लग चुकी है तो उसे प्रशासन की ओर से 28 दिन बाद ही दूसरी डोज लगा दी जाएगी। इसके लिए उसे सरकार के पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक विदेश जाने वाले व्यक्ति को covidinfo.rajasthan.gov.in साइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इस साइट पर जाने के बाद e-Intimation for Prior Vaccination (Foreign Travel) पर जाकर आवेदक को अपनी सारी डिटेल भरनी होगी और डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। इस जानकारी को संबंधित जिले का CMHO वैरिफाइ करने के बाद आवेदक के एक मैसेज आएगा। उस मैसेज में उस व्यक्ति को सैकेण्ड डोज के बारे में डिटेल और जगह भेजी जाएगी।