Teachers Day 2021 : शिक्षक का महत्व बताते हैं ये शुभकामना सन्देश

जीवन में शिक्षक के महत्व को तो सभी जानते हैं जिनके समर्पण के लिए उन्हें हर दिन याद किया जाना चाहिए। आज 5 सितंबर का दिन शिक्षकों को ही समर्पित होता हैं और शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ शुभकामना सन्देश लेकर आए हैं जो शिक्षक के महत्व को दर्शाते हैं।

गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये
ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें
उनके चरणों में हम बस शीश झुका कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते जाये
हैप्पी टीचर्स डे!

शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ
शत-शत नमन उन शिक्षकों को
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ
हैप्पी टीचर्स डे!

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार
सर पर होता जब गुरू का हाथ
तभी बनता जीवन का सही आकार
गुरू ही है सफल जीवन का आधार
हैप्पी टीचर्स डे!

गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये
ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें
उनके चरणों में हम बस शीश झुका कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते जाये
हैप्पी टीचर्स डे!

धुल थे हम सभी आसमां बन गये
चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये
ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये
हैप्पी टीचर्स डे!